निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर कस्बे में राधा सागर तालाब से 55 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला। मृतक की पहचान पृथ्वीपुर निवासी संतोष विश्वकर्मा के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। पृथ्वीपुर थाना प्रभारी ने प्रारंभिक जांच में मौत का कारण पैर फिसलने से तालाब में गिरना बताया है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।