‘De De Pyaar De 2’ trailer: बॉलीवुड के जाने – माने एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस रकुल प्रीत की कॉमेडी मूवी ‘ दे दे प्यार दे’ का सीक्वल रिलीज हो चुका है। यह फिल्म वहीं से स्टार्ट होगी, जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था। इस बार फिल्म में आर. माधवन, मीजान जाफरी और गौतमी कपूर भी नजर आएंगे। ट्रेलर देखकर पता चल रहा ये पहले वाले पार्ट की तरह कॉमेडी से भरी मूवी होगी।
Read More: Karishma Kapoor: संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की वसीयत पर विवाद: बच्चों ने मांगा हक
क्या है कहानी?
2019 में आई ‘दे दे प्यार दे’ मूवी में रकुल प्रीत अपने से आधी उम्र से बड़े तलाकशुदा बॉयफ्रैंड (अजय देवगन) के घर गए थे, और दोनों ने लड़के के घरवालों को मनाया था और अब ‘दे दे प्यार दे 2’ में लीड रोल में रकुल के घरवालों को मनाने के लिए उनके घर जाएंगे।

रकुल प्रीत अपने से आधी उम्र बड़े तलाकशुदा बॉयफ्रेंड (अजय देवगन) को अपने घर ले जाती हैं। वह उन्हें अपने पापा आर माधवन और मां गौतमी कपूर से मिलवाती हैं, लेकिन माता-पिता अजय से खुश नहीं होते। कहानी में रोमांस, कॉमेडी और फैमिली ड्रामा से भरी फिल्म देखने को मिलेगा।

साथ ही, रकुल के लिए एक नया लड़का मीजान जाफरी भी फैमिली द्वारा पेश किया जाता है।

पहले पार्ट की यादें और बॉक्स ऑफिस हिट…
फिल्म का पहला पार्ट 2019 में रिलीज हुआ था, जिसमें तब्बू, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और कुमुद मिश्रा भी थे। उस फिल्म ने 78 करोड़ के बजट में 140 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर…
‘दे दे प्यार दे 2’ का डायरेक्टर अंशुल शर्मा ने किया है, जबकि कहानी लव रंजन और तरुण जैन ने लिखी है। इसे T-सीरीज फिल्म्स और लव फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है।


यह फिल्म 14 नवंबर 2025 को चिल्ड्रेन्स डे पर रिलीज होगी।


अजय देवगन ने युवा कलाकारों को दिए सलाह…
अजय देवगन ने नए और उभरते सितारों से कहा कि वे अपना पैशन फॉलो करें और खुद पर यकीन रखें। उन्होंने कहा –
“डर और सेल्फ डाउट को अपने लक्ष्य पर हावी न होने दें। अगर आपको कोई चीज दिल से पसंद है, तो उसे करें। इसका परिणाम बाद में देखा जा सकता है।”
फिल्म में रोमांस, कॉमेडी और फैमिली ट्विस्ट…
ट्रेलर से ये साफ है कि फिल्म में रोमांटिक और कॉमेडी का शानदार मिश्रण है। अजय देवगन का अंदाज, रकुल प्रीत सिंह का नया रोमांस और फैमिली ड्रामा दर्शकों को हंसाएगा और रोमांचित करेगा।


