
DC vs UP WPL 2025
DC vs UP WPL 2025 8th Match: विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का 8वॉ मुकाबला 22 फरवरी यानी की आज खेला जाएगा। यह WPL में दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स का दूसरा मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम खेला जाएगा। यह मैच शाम 7.30 बजे शुरु होगा।
दोनोंं टीमों का पिछले मैच में प्रदर्शन
आपको बता दें कि दोनों टीमों का पहला मुकाबला WPL का 19 फरवरी को खेला गया था। जिसमें यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए थे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 19.5 ओवर में 167 रन बनाकर जीत धमाकेदार जीत दर्ज की थी। अब इस मैच में यूपी वॉरियर्स की नजर जीत दर्ज कर बराबरी करने में होगी।
DC vs UP के बीच WPL का मुकाबले का समय और कहां देखे
दिल्ली कैपिटल्स औप यूपी वॉरियर्स के बीच खेले जाने वाले विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का छठा मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इसका टॉस आधे घंटे पहले 7:00 बजे होगा। और इस मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स विमेंस का स्क्वॉड
मेग लैनिंग (कप्तान)
एलिस कैप्सी
सारा ब्राइस
एनाबेल सदरलैंड
मिन्नू मणि
शैफाली वर्मा
अरुंधति रेड्डी
एन चरानी
शिखा पांडे
जेमिमा रोड्रिग्स
नंदिनी कश्यप
स्नेहा दीप्ति
जेस जोनासेन
निकी प्रसाद
तानिया भाटिया
मारिज़ैन कैप
राधा यादव
टिटास साधु
यूपी वॉरियर्स का स्क्वॉड
दीप्ति शर्मा (कप्तान)
वृंदा दिनेश
ग्रेस हैरिस
तहलिया मैकग्राथ
किरण नवगिरे
उमा छेत्री (विकेट कीपर)
सोफी एक्लेस्टोन
अलाना किंग
श्वेता सेहरावत
साइमा ठाकोर
क्रांति गौड़
Watch Now- Chhatrapati Shivaji Maharaj की जयंती मुंबई में एक झलक|