DC vs SRH Today Match: IPL 2025 के 18वें सीजन का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। यह मैच दिल्ली के दूसरे होमग्राउंड, विशाखापट्टनम के डॉ। वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच 31 मार्च यानी की आज दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा।
Read More: MI vs GT Hardik Pandya: दूसरी बार हारी मुंबई, गुजरात को इस सीजन की मिली पहली जीत
आपको बता दें कि, दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल संभाल रहे हैं, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद कमान पैट कमिंस संभालते हुए दिखाई देंगे। दिल्ली की टीम के लिए खुशखबरी टीम में केएल राहुल की वापसी हुई।
पिछले मैच में दोनों टीमों का प्रदर्शन..
इस सीजन में दिल्ली ने 1 एवं हैदराबाद टीम ने दो मैच खेले जिसमें से दिल्ली कैपिटल्स का पहला मुकाबला लखनऊ 24 मार्च को हुआ थी जिसमें दिल्ली ने लखनऊ को 1 विकेट से हराया था। आशुतोष शर्मा ने अपनी धुंआधार बैटिंग से टीम को जीत दिलाई थी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मुकाबला 23 मार्च को हुआ था, जिसमें सनराइजर्स ने राजस्थान को 4 विकेट से पटकनी दी थी। हैदराबाद का दूसरा मुकाबला लखनऊ टीम से हुआ था जिसमें हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा।
DC vs SRH Today Match: दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड…
आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 24 मुकाबले खेले गए जिसमें से 13 मैचो में सनराइजर्स ने बाजी मारी तो वहीं 11 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की। इस रिकॉर्ड से देखे तो हैदराबाद टीम का पलड़ा भारी रहा है।

दोनों के बीच पिछले सीजन सिर्फ एक मैच हुआ था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से करारी हार मिली थी।
DC vs SRH Today Match: आईपीएल 2025 का स्क्वॉड..
दिल्ली कैपिटल्स
अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक-फ्रेजर मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विपराज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार एल, त्रिपुराण विजय, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंता चमीरा, कुलदीप यादव।

सनराइजर्स हैदराबाद
पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर, एडम जम्पा, अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, बायडन कार्स, कमिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, इशान मलिंगा, सचिन बेबी।
