DC vs PBKS: दिल्ली कैपिटल ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी। इस मात के बाद PBKS का टॉप 2 में फिनिश करना मुश्किल कर दिया है। इस जीत के बाद भी DC प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकती क्योंकि वो पहले हो भर निकल चुकी है।
दिल्ली को मिला 207 रनों का टारगेट
IPL के 66वें मैच में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 207 रन का टारगेट दिया था। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। पंजाब किंग्स ने 8 विकेट खोकर 206 रन बनाए।
DC vs PBKS: श्रेयश की कप्तानी पारी
कप्तान श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेली। मार्कस स्टोयनिस ने 16 गेंद पर 44 रन बनाए। DC से मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट लिए। S रिजवी ने 24 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। के. नायर ने 27 गेंदों पर 44 रन बनाए।
