DC vs KKR IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर पर हराया। KKR ने 14 रन से मैच जीता। पहले बैटिंग करते हुए KKR ने अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह की बदौलत टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा 204 रन बनाए।
DC vs KKR IPL 2025: 20 ओवर में 190 रन
इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम कुछ खास नहीं कर पाई। बापू और फाफ डुप्लेसी को छोड़कर और कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया और टीम 20 ओवरों में 190 रन ही बना पाई। इस जीत के बाद KKR की प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बरकरार है. लेकिन DC को मिली लगातार 2 हार ने टीम का आत्मविश्वास जरूर तोड़ा है।
दिल्ली के बल्लेबाजों का बुरा हाल
DC की बात करें तो पारी की शुरुआत करने अभिषेक पोरेल और फाफ डुप्लेसी आए। लेकिन पोरेल 4 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं डुप्लेसी ने 45 गेंदों पर 62 रन बनाए। टीम का मिडिल ऑर्डर भी खास नहीं कर पाया। इसमें करुण नायर ने सिर्फ 15 रन, KL राहुल ने 7 रन बनाए। कप्तान अक्षर पटेल ने 23 गेंदों पर 43 रन बनाए।
