DC vs GG WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच नवी मुंबई के डिवाय पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरु होगा। इसके आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा।
बता दें कि, दोनों टीमें WPL 2026 में 1-1 मैच खेल चुकी है, जिसमें गुजरात जायंट्स का मुकाबला यूपी से हुआ, जिसमें उसे यूपी के हाथों उन्हें 10 रन से हार मिली थी। वहीं दिल्ली को मुंबई के हाथो 50 रन से हार मिली।
दिल्ली और गुजरात टीम का हेड टू हेड
विमेंस प्रीमियर लीग में दोनों टीमों ने अब तक 6 मैच खेले, जिसमें से 4 मैच में दिल्ली को जीत मिली है, तो 2 में गुजरात ने बाजी मारी है, जबकि दोनों के बीच डीवाय पाटील स्टेडियम में महज एक मैच ही खेला गया है, जिसमें दिल्ली को जीत मिली।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स
जेमिमा रॉड्रिग्ज (कप्तान), शेफाली वर्मा, लौरा वोलवार्ट, लिजेल ली, मारिजान कैप, निकी प्रसाद, शिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, एन श्री चरणी, नंदनी शर्मा।
गुजरात जायंट्स
एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहम, अनुष्का शर्मा, भारती फुलमाली, कनिका आहूजा, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड, रेणुका सिंह ठाकुर।
कहां देख सकते हैं मैच?
विमेंस प्रीमियर लीग का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर होगा वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर दिखाई जाएगी।
