DC vs GG WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का 9वॉ मुकाबला 25 फरवरी यानी की आज खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाइंट्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम खेला जाएगा। यह मैच शाम 7.30 बजे शुरु होगा। दोनों टीमों का पिछले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा तो दोनों की नजर अपनी मजबूत पकड़ बनाने और जीत हासिल करने में होगी।

DC vs GG WPL 2025: दोनों टीमों का पिछले मैच में..
दोनों टीम को अपने पिछले मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। पिछले दो सत्र में अंतिम स्थान पर रही गुजरात की टीम तीन मैच में सिर्फ एक जीत के साथ अंतिम स्थान पर है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी पिछले मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ 33 रन की हार के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई है। टीम की पांच मैच में यह तीसरी हार थी। लीग की शुरुआत के बाद से ही सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाली टीमों में शामिल रही दिल्ली की टीम मौजूदा सत्र में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले प्रबल दावेदारों में शामिल दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक कमजोर प्रदर्शन किया है।

गुजरात जाइंट्स
एश्ले गार्डनर (कप्तान),
भारती फुलमाली,
लॉरा वोलवार्ट,
फोएबे लिचफील्ड,
सिमरन शेख,
डेनिएल गिब्सन,
डी हेमलता,
डिएंड्रा डॉटिन,
हरलीन देओल,
सयाली सतघरे,
तनुजा कंवर,
बेथ मूनी,
केशवी गौतम,
मन्नत कश्यप,
मेघना सिंह,
प्रकाशिका नाइक,
प्रिया मिश्रा,
शबनम शकील।
दिल्ली कैपिटल्स
मेग लैनिंग (कप्तान),
जेमिमा रोड्रिग्स,
शेफाली वर्मा,
स्नेह दीप्ति,
एलिस कैप्सी,
अनाबेल सदरलैंड,
अरुंधति रेड्डी,
जेस जोनासेन,
मारिजेन कैप,
मीनु मणि,
एन चरणी,
निकी प्रसाद,
राधा यादव,
शिखा पांडे,
नंदिनी कश्यप,
तानिया भाटिया,
सारा ब्राइस, 4
टिटास साधु।
