David Warner Captaincy Ban: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर पर की कप्तानी पर लगा लाइफटाइम बैन हट चुका है। साल 2018 में वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम की कप्तानी करने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जिंदगी भर के लिए बैन कर दिया गया था। अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के कंडक्ट कमीशन ने फैसले को बदलते हुए वॉर्नर से बैन हटाने का फैसला किया है।
Contents
David Warner Captaincy Ban: बॉल टेम्परिंग करने पर लगा था बैन
बैन के हटने के बाद उनके अगले BBL सीजन में सिडनी थंडर्स की कप्तानी करने के कयास लगाए जा रहे हैं। वॉर्नर पर ये बैन साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग करने को लेकर लगा था। वॉर्नर के अलावा बॉल टेम्परिंग मामले में स्टीव स्मिथ और कैमरून भी दोषी पाए गए थे, जिन्हें एक साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपना फैसला बदला
David Warner Captaincy Ban: वॉर्नर पर बैन लगाए जाने के 6 साल बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपना फैसला वापस ले लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से इसे लेकर एक प्रेस रिलीज जारी कीया गया, जिसमें बताया गया कि 25 अक्टूबर को कंडक्ट कमीशन के 3 मैम्बर्स पैनल ने वॉर्नर पर लगे लाइफटाइम लीडरशिप बैन को हटाने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के कोड ऑफ कंडक्ट में साल 2022 में जो बदलाव किए गए हैं, उसके मुताबिक बैन हटाने के नियमों पर वॉर्नर खरे उतरते हैं।