प्यार के दुश्मन बाप ने झूठी शान की खातिर मारी गोली

FATHER KILLED DAUGHTER: ग्वालियर में एक शख्स ने अपनी 20 वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। पिता हत्या के बाद 10 मिनट तक पिस्टल और कट्टा लहराता रहा है। घटना मंगलवार रात 8 बजे आदर्श नगर महाराजपुरा की है। चार दिन बाद 18 जनवरी को छात्रा की शादी होने वाली थी। पुलिस ने किसी तरह उस पर काबू पाया है।
FATHER KILLED DAUGHTER: 4 दिन बाद होनी थी शादी
तनु की शादी 18 जनवरी को होने वाली थी. शादी के कार्ड पूरे समाज और सगे संबंधियों में बांटे जा चुके थे. घर में सभी तैयारियां हो चुकी थीं लेकिन युवती तनु कहीं और शादी करना चाह रही थी जबकि पिता महेश उसकी शादी अपने द्वारा तय की गई जगह पर ही करने पर अड़े हुए थे. इसी बात को लेकर मंगलवार की रात पिता-पुत्री में जमकर विवाद हुआ और यह इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर पिता ने अपनी ही बेटी को गोली मार दी.
FATHER KILLED DAUGHTER: पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार
सीएसपी नागेंद्र सिकरवार ने बताया कि “पिंटो पार्क में एक पिता ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. मारने के बाद आरोपी पिता महेश कहीं भागा नहीं. जबकि हत्या में साथ देने वाला तनु का चचेरा भाई राहुल मौके से फरार हो गया. महेश ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. तनु को कट्टे और पिस्टल से 3 गोलियां मारी गईं. बेटी कहीं और शादी करना चाहती थी और पिता ने अपनी मर्जी से शादी तय कर दी थी. इसी के चलते विवाद हुआ और बेटी को गोली मार दी. पुलिस पूरे मामले की जांच रही है.”
