Gwalior news father suicide after daughter love marriage : लिखा- किसी ने मेरा दर्द नहीं समझा, पूरा परिवार खत्म हो गया
Gwalior news father suicide after daughter love marriage : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बेवस पिता ने मौत को गले लगा लिया.वो भी इसलिए क्योंकि उसकी बेटी ने पड़ोस में रहने वाले शख्स से लव मैरिज कर ली.बेटी की शादी को लेकर पिता ने कई सपने देखे थे, लेकिन इस घटना के बाद वह टूट गया। और फिर एक दिन खुद को गोली मार ली
पिता का दर्द भरा सुसाइड नोट
पिता ने मौत से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा.जिसमें उसने अपने दिल का दर्ज बयां किया.पिता ने लिखा-वो वकील जो कुछ पैसों के लिए एक परिवार की बलि चढ़ा देता है, उनकी भी तो बेटियां होती हैं। वह खुद नहीं सोचते एक पिता का दर्द। एक पूरा परिवार नष्ट हो गया और समाज में कुछ नहीं बचा। मैं एक बार फिर कहता हूं कि आर्य समाज की शादी मान्य नहीं होती तो कोर्ट फिर कैसे बालिका को उसके प्रेमी साथ भेज सकता है। इससे हमारा पूरा परिवार नष्ट हो गया है। किसी ने मेरा दर्द नहीं समझा।
कोर्ट में बेटी ने प्रेमी का दिया साथ
बेबस पिता ने आत्महत्या की स्क्रिप्ट अपने मन में उस समय लिख ली थी, जब कोर्ट में बेटी ने उसका हाथ छोड़कर हमेशा के लिए प्रेमी का हाथ थाम लिया था। मृतक बेटी को बेटे से ज्यादा चाहता था। पड़ोसी से अफेयर, शादी कर चुकी थी बेटी ग्वालियर में एक मेडिकल स्टोर संचालक ने बुधवार देर रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
प्रेमी के साथ बेटी के जाने से डिप्रेशन में थे पिता
जब पुलिस ने हर्षिता को कोर्ट में पेश किया तो वह पिता के साथ नहीं जाना चाहती थी। जिस पर उसे मामा-मामी के साथ भेज दिया गया। तीन दिन पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान बेटी द्वारा अपने पति के पक्ष में बयान देने और उसके साथ जाने से पिता ऋषिराज डिप्रेशन में आ गए थे।ऋषिराज भैरो बाबा मंदिर के पास रहते थे। नाका चन्द्रबदनी पर उनकी बाबू मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। उनके दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी।
Read More:-“aaj ka rashifal 11 April 2025 : मेष से मीन तक, जानें अपना दिन | daily horoscope”
राइफल निकाली और जिंदगी फायर
बुधवार रात खाना खाने के बाद ऋषिराज अपने कमरे में चले गए। राइफल निकाली और कनपटी पर रखकर फायर किया रात करीब 1 बजे उन्होंने अलमारी से राइफल निकाली और कनपटी पर रखकर फायर कर लिया। परिजन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। गुरुवार सुबह फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने भी घटनास्थल पहुंचकर जांच की थी।
Click this: Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:- फिल्म अभिनेता की nation mirror से खास बातचीत
