
Omkareshwar news: ओंकारेश्वर बांध के मुख्य नहर में एक गंभीर हादसा हुआ था जिसमें एक मां और उसकी बेटी स्कूटी के साथ नहर में गिर गईं। जिसमें कल प्रत्यक्षदर्शी ने मां को बचा लिए थे। और बेटी का शव 24 घंटे बाद आज गोताखोरों को मिली। आपको बतादें कि यह घटना कल की हैं।
Omkareshwar news: जहां ओंकारेश्वर बांध के मुख्य नहर में एक बड़ा हादसा हुआ।जिसमें एक एक्टिवा पर सवार मां-बेटी सबसे बड़ी नहर एक्वाडक्ट में गाड़ी सहित नहर में गिर गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मां को बचा लिया लेकिन बेटी की तलाश जारी है। आपको बतादें 2 घंटे सर्चिंग के बाद गोताखोरों को स्कूटी मिल पाई हैं।
अनियंत्रित होकर स्कूटी नहर में गिरी

Omkareshwar news: घटनास्थल पर गोताखोरों की टीम शव खोजने में लगी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही ओंकारेश्वर थाना क्षेत्र के एसडीओपी और तहसीलदार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस हादसे के कारण इलाके में तनावपूर्ण स्थिति है और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। बताया जा रहा है कि नहर से गुजरते वक्त स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह सीधे नहर में गिर गई।
बेटी भूमिका की तलाश जारी

Omkareshwar news: मोरटक्का चौकी प्रभारी रमेश गवले के मुताबिक घटना दोपहर डेढ़ बजे के करीब की हैं। ओंकारेश्वर निवासी प्रमिलाबाई गोस्वामी अपनी 18 वर्षीय बेटी भूमिका के साथ स्कूटी पर सवार होकर बड़वाह से ओंकारेश्वर की तरफ जा रही थीं। प्रमिलाबाई को सुरक्षित बचा लिया गया,जबकि भूमिका की तलाश की जा रहीं है।
