
Datia जिले के सेंवढा़ के बाजार में दशकों से खाली पड़ी जीर्णशीर्ण पीली कोठी को बारिश के चलते किसी की जन हानि ना हो इसलिए क्षतिग्रस्त बिल्डिंग को एसडीएम ने कराया धराशाई।
आपको बता दें 30 वर्ष पहले शासकीय विद्यालय होता था संचालन। जर्जर पीली कोठी की बिल्डिंग वार्ड 12 वासियों के लिये हरदम खतरा बना रहता था। बता दें की वार्डवासियों के लिये बाजार आने का वही मुख्य रास्ता है जिसपर पूरे दिन सैकड़ो कीआवक जावक रहती है। वार्ड वासियों ने कई बार अधिकारियों को पीली बिल्डिंग धराशाई करने के लिए ज्ञापन भी दिए थे आज दिनांक 13/ 9 /20 24 शुक्रवार को दोपहर में जेसीबी की मदद से पीली बिल्डिंग को धराशाई करने का निर्णय लिया है । एसडीएम अशोक अवस्थी के द्वारा बताया गया कभी भी हादसा हो सकता था।
