
Reporter: रामबाबू जाटव
5000 का इनामी हतगोला फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। अधगोला से हमला करने वाले फरार आरोपी को सेवढा पुलिस को मस्कत से मिली सफलता। पुलिस अधीक्षक दतिया श्री वीरेन्द्र मिश्रा द्वारा दतिया जिले में अपराधो की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्दैश दिये गये थे।जिसके तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री वीरेन्द्र मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री सुनील कुमार शिवहरे एंव अनुविभागीय अधिकारी सेवढा श्री अखिलेश पुरी गोस्वामी के निर्देशन में निरीक्षक गौरव शर्मा थाना प्रभारी सेवढा एंव उनकी टीम द्वारा दिनांक 20.09.24 को एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है ।
घटना का विवरण एंव कार्यप्रणाली –
श्रीमान जी दिनाँक 16.03.23 को आरोपी शिवम यादव एंव उसके अन्य चार साथियों द्वारा फरियादी नीरज यादव को जान से माकने की नियत से उसके घर पर बम फेंका गया था, फरियादी नीरज यादव की रिपोर्ट पर से थाना सेवढा पर अप. क्र. 56/23 धारा 307,34 भादवि एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 3,4,5 ईजाफा धारा 25(1-ए) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । विवेचना के दौरान प्रकरण में आरोपी शिवम यादव के चार अन्य साथियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था , प्रकरण का शेष आरोपी शिवम यादव घटना दिनाँक से ही फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया के द्वारा 5000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था । दिनाँक 20.09.24 को मुखबिर की सूचना पर से आरोपी शिवम यादव को गिरफ्तार किया गया है।
सराहनीय कार्य भूमिका-
ऩिरी. गौरव शर्मा थाना प्रभारी थाना सेवढा, प्रआर. 641 राघवेन्द्र सिंह, प्रआऱ. 1004 राहुल यादव, प्रआर. 390 रामकेश, आर. 774 शैलेन्द्र सिंह, आर. 877 ईशुराज सोलंकी, आर. 648 निजाम खाँन की सराहनीय भूमिका रही ।