
रिपोर्ट रामबाबू जाटव
दतिया जिले के थरेट थाना के अंतर्गत ग्राम पचैरा में दबंगों ने चलाए लाठी डंडे वीडियो हुआ वायरल। मामला दर्ज कराने पीड़ित पक्ष ने थाने में पहुंच लेकिन उसका मामला दर्ज नहीं हुआ। पीड़ितों को मजबूरन दतिया एसपी से थरेट पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाने पड़े. दतिया जिले के थरेट थाना अंतर्गत ग्राम पचैरा मैं पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों पर लाठी ठंडी चले जिसका एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।एक पक्षी के संतोष केवट देवेंद्र केवट पार्वती केवट ने आज सोमवार 4 बजे दतिया एसपी कार्यालय पहुंचकर आवेदन दिया । जिसमें पीड़ित पक्ष स्पष्ट गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा हमारी बेदर्दी से मारपीट की गई है। पीड़ितों ने थरेट पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाए कहा कि पुलिस द्वारा हम सभी को 4 घंटे थाने में बैठने के बाद भी उचित कार्रवाई नहीं की दबंग लोग राजीनामा करने के लिए धमका रहे हैं। पीड़ितों ने एसपी से गुहार लगाई उचित न्याय दिलाने की कृपा करें