
मगरमच्छ की हत्या

DATIA DEAD CROCODILE: मध्यप्रदेश के दतिया जिले के घुघसी ग्राम पंचायत की महुअर नदी में एक मगरमच्छ मृत हालत में मिला है.ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी.ग्रामीणों का आरोप है कि रेत माफियाओं ने जेसीबी से कुचलकर इसे मारा है
रेत में मरा मिला मगरमच्छ
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. ग्रामीणों का कहना है कि ये मगरमच्छ पिछले 3 माह से नदी में देखा जा रहा था. कई बार ग्रामीणों ने इसे नदी में और नदी के किनारे देखा.
Read More:- Ola Electric : ओला इलेक्ट्रिक करेगी 1,000 कर्मचारियों की छंटनी
मगरमच्छ से माफियाओं का था खतरा
ग्रामीणों का आरोप है कि रेत माफिया ने अवैध उत्खनन के दौरान जेसीबी मशीन से मगरमच्छ को मारकर रेत में दबा दिया. क्योंकि नदी में मगरमच्छ की मौजूदगी में अवैध रेत खनन में खतरा था. ग्रामीणों का कहना है कि रेत खनन माफिया ने ही मगरमच्छ को मारा है. बता दें कि ग्राम घुघसी की नदी में व्यापक स्तर पर अवैध रेत उत्खनन हो रहा है. यहां अवैध खनन की जानकारी खनिज विभाग के साथ ही पुलिस को भी है. यहां तक कि वन विभाग को भी इसकी जानकारी है.
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
मगरमच्छ की मौत की जांच जारी
DATIA DEAD CROCODILE:- मगरमच्छ की मौत के मामले में रेंजर शैलेन्द्र गुर्जर का कहना है “मगरमच्छ को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसकी रिपोर्टआने के बाद ही मौत का कारण साफ होगा. रिपोर्ट आने से पहले कुछ भी कहना संभव नहीं है.” वहीं, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मगरमच्छ को ब्लास्टिंग के जरिए मारा गया है, क्योंकि ये मगरमच्छ अवैध खनन में बाधक बना हुआ था.