मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, अब तक इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर के साथ-साथ कई स्टार्स नजर आने वाले हैं।
7 अक्टूबर को रिलीज होगा ट्रेलर
रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में 7 अक्टूबर को नीता-मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर में एक इवेंट के दौरान फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि इस मौके पर अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार मौजूद रहेंगे।
रिलीज से पहले कमा लिए 200 करोड़
पिंकविला रिपोर्ट्स की मानें तो सिंघम अगेन के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स ने अभी तक 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। रोहित शेट्टी की फिल्मों ने हमेशा सैटेलाइट प्लेयर्स से बड़ी रकम हासिल की है। वहीं, सिंघम अगेन को डिजिटल प्लेयर्स ने भी प्रीमियम कीमत दी है।
‘सिंघम-3’ में सलमान का कैमियो
चर्चा थी कि सिंघम अगेन में सलमान खान और साउथ सुपरस्टार प्रभास भी नजर आ सकते हैं। सुनने में आया था कि सलमान चुलबुल पांडे के रूप में एंट्री लेंगे। हालांकि, जहां प्रभास को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है तो वहीं, एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे।
