SIR slows down in Raipur : रायपुर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देश पर चल रहे गहन पुनरीक्षण कार्य को शुरू हुए तीन सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन गणना पत्रक (काउंटिंग शीट) के डिजिटाइजेशन की गति बेहद सुस्त बनी हुई है. रायपुर जिले में कुल 18,92,523 पात्र मतदाता दर्ज हैं. इनमें से 16,08,644 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं, लेकिन अब तक सिर्फ करीब सवा 2 लाख मतदाताओं की जानकारी ही डिजिटाइज हो पाई है, जो कुल संख्या का केवल 14% है.
जानकारी के अनुसार,यह पूरा डिजिटाइजेशन कार्य एक माह के भीतर पूरा करने की समयसीमा तय की गई है.बता दे, कि ऐसे में धीमी प्रगति पर अधिकारियों ने चिंता जताई है.
READ MORE :देशभर के साढ़े पांच सौ अफसर डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में जुटेंगे
SIR slows down in Raipur : संभागायुक्त रायपुर एवं रोल आब्जर्वर महादेव कावरे ने रायपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र और रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण किया.उन्होंने जोन कार्यालय क्रमांक 9 और 3 में चल रहे फॉर्म डिजिटाइजेशन कार्य का विस्तृत अवलोकन किया.
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर नवीन ठाकुर,तहसीलदार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. महादेव कावरे ने कहा, कि डिजिटाइजेशन की गति बढ़ाने के लिए वर्तमान स्टाफ के साथ अतिरिक्त कर्मचारियों की तुरंत तैनाती की जाए. साथ ही शिफ्ट सिस्टम लागू करते हुए रात्रिकालीन कार्य भी सुनिश्चित किया जाए,जिससे निर्धारित समय सीमा के भीतर अधिकतम प्रगति हासिल की जा सके.
