Dangerous plans of Terrorist: आईएम आतंकी फैजान के खतरनाक मंसूबों का खुलासा

Spread the love

Dangerous plans of Terrorist: मध्य प्रदेश एंटी-टेररिज्म स्क्वाड ने 4 जुलाई को खंडवा से फैजान शेख को गिरफ्तार कर बड़े आतंकवादी मंसूबों का खुलासा किया है.इस बीच रिमांड पर फैजान ने लगातार चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने 8 साल पहले भोपाल में हुए एनकाउंटर में मारे गए सिमी के 8 आतंकियों के परिजनों की आर्थिक मदद करने की बात स्वीकार की है।

आतंकी के मंसूबे बेहद खतरनाक

गिरफ्तार आतंकी के मंसूबे बेहद खतरनाक थे। वह आसपास के बच्चों को भी उग्रवाद के लिए उकसा रहा था। एटीएस ने गिरफ्तार आतंकी के पास से चार फोन जब्त किए हैं। उन फोन को रिकवर करने की कोशिश की जा रही है।

Dangerous plans of Terrorist:नेट पर बम बनाने के तरीकों को करता था सर्च

फैजान के मोबाइल फोन की इंटरनेट हिस्ट्री में सैकड़ों बार बम बनाने के अलग-अलग तरीकों को सर्च करने की जानकारी मिली है। इन तरीकों को वह यू-ट्यूब पर सर्च करता था। विदेशी आतंकी संगठनों से उसके संपर्क की भी जांच की जा रही है। एटीएस की अब तक की जांच में फैजान की विदेश यात्रा के प्रमाण नहीं मिले हैं।

Read More- Terrorists Attack : कठुआ में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद, 5 घायल

बदला लेने की कर रहा था तैयारी

फैजान 2016 में भोपाल में जेल से भागे आठ सिमी संदिग्धों की मुठभेड़ में मौत का बदला लेने की भावना से प्रेरित था। उसने पिछले तीन वर्षों में कश्मीर, मुंबई और दिल्ली में सेना के स्थानों की रेकी की थी। पुलिस के अनुसार, उसने 14 रेकी मिशन किए थे और उसके चार जब्त किए गए फोन में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों के वीडियो और उनकी संचालन विधियों की बार-बार खोज की गई थी।

Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी

चाहता था बड़ा आतंकी बनना

फैजान इंडियन मुजाहिदीन के यासीन भटकल और सिमी सरगना अबू फैजल की तरह खुद को बड़ा मुजाहिद बताना चाहता था। इसके लिए स्थानीय अवैध हथियार कारोबारी और राज्य के बाहर के लोगों से सम्पर्क कर पिस्टल और कारतूस इकट्ठा कर रहा था। एटीएस अब इसके अन्य सहयोगियों के बारे में भी पता लगा रही है। फैजान से जब्त डिवाइस फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST