Dance viral Girl 2021: इंदौर के ये डांसिग गर्ल, अब OTT पर बिखेरेंगी जलवा, मिला Fame

Spread the love

रेड सिग्नल पर डांस कर हुई थी वायरल

Dance viral Girl 2021

Dance viral Girl: मिनी मुंबई इंदौर के ट्रेफिक सिग्गल पर झूमकर डांस करने वाली लड़की तो आपको याद ही होगी.जी हां हम उसी लड़की की बात कर रहे हैं जो 2021 में रेड सिग्नल पर डांस कर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। इस लड़की का नाम है श्रेया कालरा जो अब ओटीटी पर धूम मचाने वाली है.

Read More: इस जगह का टूर एक बार जरूर करें प्लान  

Dance viral Girl:2021 में मॉडल श्रेया कालरा का वीडियो वायरल होने के बाद ट्रेफिक पुलिस ने धारा 290 के तहत मामला दर्ज किया था। इसके बाद उन्होंने अपनी मां के साथ ट्रैफिक पुलिस थाने पहुंचकर माफी मांगी थी. मैनें गलती की थी…इंदौर की रेड सिग्नल पर डांस करके वायरल होने के कारण उन्हें आगे बढ़ने का मौका तो मिला,लेकिन उन्होंने माना कि ये गलत था वो कहती है कि उन्होंने गलती की थी, लेकिन आज जहां पर हूं, अपनी मेहनत की वजह से ही हूं।

Screenshot 2024-06-17 132530

Dance viral Girl: मायानगरी में बुन रहीं सपनें

Dance viral Girl: इंदौर की रहने वाली श्रेया कालरा फिलहाल मुंबई में अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रही हैं। साल 2020 में रोडीज शो से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली श्रेया मॉडलिंग में कॅरियर बना चुकी हैं। वे जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी नजर आएंगी। उन्होंने कई सारे म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है।

Screenshot 2024-06-17 135138

Dance viral Girl: श्रेया ने मीडिया इंटरव्यू में कहा कि इस फील्ड में आने के लिए बहुत मेहनत की जरूरत है। समय के साथ आपको फल जरूर मिलेगा। श्रेया ने कहीं से भी एक्टिंग नहीं सीखी, लाइफ ने ही उन्हें बहुत सारी चीजें सिखा दी हैं। श्रेया कलार बताती है कि उन्होंने जेब्रा क्रॉसिंग पर इसलिए डांस किया था कि वे लोगों को यातायात के नियम और कोरोना को लेकर जागरुक कर सकें.उनकी मंशा साफ थी पर तरीका गलत था।

ये भी देखे: khandwa में देर रात चाकूबाजी | CCTV Video Viral

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST