![chakravat](https://i0.wp.com/nationmirror.com/wp-content/uploads/2024/10/chakravat.jpeg?fit=466%2C288&ssl=1)
12 जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश
Dana Cyclone: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान ‘दाना’आने वाला है. इसका असर मध्य प्रदेश के भी कुछ भागों में पड़ सकता है. इससे गिरते तापमान और बढ़ते ठंड के बीच एक बार फिर बारिश देखने को मिल सकती है.
Dana Cyclone: साइक्लोन दाना का एमपी में असर
मौसम विभाग के मुताबिक अंडमान सागर में 21 अक्टूबर तक 35-55 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है. 22 अक्टूबर की शाम तक इसकी स्पीड 55-75 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. वहीं, 24 अक्टूबर की शाम से 25 अक्टूबर की सुबह तक चक्रवात की स्पीड बढ़कर 100-120 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इसके बाद चक्रवात की स्पीड कम हो जाएगी. इस दौरान देश के कई हिस्सों में बारिश के भी आसार हैं.
Dana Cyclone: MP में होगी भारी बारिश!
24 और 25 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिन तक मध्य प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. अक्टूबर के अंत से मध्य प्रदेश में ठंड का दौर शुरु हो जाएगा. मध्य प्रदेश में दाना चक्रवात का सबसे ज्यादा इपेक्ट पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों पर पड़ेगा. यहां ओडिशा से आने वाली हवाएं आंधी का रुप ले सकती हैं. सबसे ज्यादा प्रभाव शहड़ोल, जबलपुर, सतना, अनूपपुर, सिंगरौली और रीवा, सीधी में पड़ेगा. यही नहीं मऊगंज, बालाघाट और उमरिया तक के कई इलाकों में आंधी आ सकती है.