Damoh incident: दमोह जिले के पटेरा ब्लॉक के सतरिया गांव में एक युवक ने दूसरे युवक के पैर धोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से बवाल मच गया है… वायरल वीडियो में कुशवाहा समाज का युवक, ब्राह्मण समाज के युवक अन्नू पांडे के पैर धोकर माफी मांगता नजर आ रहा है.. बता दें की मामले ने तूल पकड़ा तो पटेरा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी और गांव में लगातार निगरानी रखी जा रही है…

Damoh incident: माफी मांगी और 2100 रुपये का जुर्माना
हालांकि,विवाद की जड़ केवल पैर धोने की घटना नहीं है, इसकी शुरुआत गांव में शराबबंदी के नियम से हुई.. मामला सतरिया गांव में हाल ही में सभी समाजों ने मिलकर शराबबंदी का फैसला लिया था… और तय हुआ था कि अगर कोई शराब बेचता पाया गया, तो उस पर कार्रवाई होगी… इसी दौरान ब्राह्मण समाज के अन्नू पांडे शराब बेचते पकड़े गए.. सजा के रूप में उन्होंने पूरे गांव में माफी मांगी और 2100 रुपये का जुर्माना अदा किया…
सार्वजनिक माफी की मांग
मामला यहीं खत्म हो सकता था, लेकिन इसके बाद कुशवाहा समाज के पुरुषोत्तम ने अन्नू पांडे की एक फर्जी फोटो, जिसमें उन्हें जूतों की माला पहने दिखाया गया था, AI तकनीक से बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। इस फोटो के वायरल होते ही गांव में तनाव बढ़ गया। जब मामला गंभीर हुआ, तो पुरुषोत्तम ने वह पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन तब तक ब्राह्मण समाज ने विरोध करते हुए उनसे सार्वजनिक माफी की मांग कर दी।
Damoh incident: आंदोलन की चेतावनी
इसके बाद पुरुषोत्तम ने अन्नू पांडे के पैर धोए और 5100 रुपये का जुर्माना भरते हुए माफी मांगी। इसी दौरान वीडियो बनाया गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो के चलते OBC संगठनों ने इसे सामाजिक अपमान का मामला बताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
गलती मानते हुए माफी मांगी
इस बीच, अन्नू पांडे का कहना है कि यह राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुरुषोत्तम उनके पारिवारिक गुरु-शिष्य संबंध में हैं और अपनी इच्छा से उन्होंने पैर धोए। वहीं, पुरुषोत्तम ने भी आग्रह किया कि उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई न की जाए क्योंकि उन्होंने गलती मानते हुए माफी मांगी थी।
