Daisy Shah On Political Party Workers: बॉलीवुड की जानी – मानी एक्ट्रेस और ‘जय हो’ फिल्म की फेम एक्ट्रेस डेजी शाह के बिल्डिंग के पास कुछ लोगों ने आकर पटाखे फोड़े, जिससे वहां एक बिल्डिंग में आग लग गई। वो लोग किसी पार्टी से थे, जो अपने चुनाव प्रचार के लिए वहां आएं थे। इस तरह प्रचार करने पर डेजी शाह जमकर गुस्सा करते नजर आई उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने चुनाव प्रचार करने वालों पर जमकर भड़कते हुए नजर आई और साथ ही वहां बिल्डिंग में लगी आग को भी दिखाया।
Daisy Shah On Political Party Workers: चुनाव प्रचार करने वालों पर फूटा गुस्सा
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और कहा कि- ‘ ‘ इलेक्शन की वजह से लोग आए हुए हैं यहां पे और रास्ते पर पटाखे फोड़े, देखिए ये हो रहा है यहां पर। इलेक्शन की वजह से यहां लोग आए हुए हैं, रास्ते पर पटाखे फोड़े हैं। रास्ते में पटाखे फोड़ने के बाद देखिए उन्होंने क्या किया। ये सरकार के बेवकूफ लोग हैं, जो जा रहे हैं प्रचार करने, रास्ते में बिल्डिंग के बाहर इन्होंने पटाखे फोड़े। मैं इस बिल्डिंग के ठीक बाजू में रहती हूं और यहां ये हो रहा है। है भगवान, ये बहुत डरावना है।’
View this post on Instagram
Daisy Shah On Political Party Workers: एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो
डेजी ने वहां बिल्डिंग में लगी आग को वीडियो में दिखाया और प्रचार करने वालो पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि- ‘कहां है लोगों की सिविक सेंस। ये लोग यहां आए, घर के बाहर रॉकेट जलाए हैं, क्योंकि यहां बांद्रा ईस्ट में इलेक्शन हो रहा है। बांद्रा ईस्ट में आग लग गई है और वो प्रचार करने वाले लोग भाग गए हैं। झुंड था, 200 लोगों को झुंड था और अभी वो लोग गायब हैं यहां आग लगाकर। शुक्रिया बीजेपी। अनपढ़ लोगों की गैंग भरकर रखी है।’

कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा कि-
एक्ट्रेस डेजी शाह ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि – “मेरा किसी भी राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है!!! लेकिन जब आप चुनाव प्रचार के लिए टीमें नियुक्त करते हैं, तो कृपया सुनिश्चित करें कि उनमें थोड़ी समझदारी हो। शुक्र है कि हमारी भवन समिति ने उन्हें घर-घर जाकर प्रचार करने से मना कर दिया। इमारतों के पास पटाखे फोड़ना सही तरीका नहीं है। यही होता है जब लोगों में नागरिक भावना की कमी होती है। यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है, यह मूर्ख लोगों की वजह से हुई है। जिम्मेदारी लो… अब समय आ गया है।”
Also Read-मोहन सरकार की पहली ई-केबिनेट बैठक.. मंत्रियों के लिए नई तकनीक का तोहफा
