Cyclone Remal Update: बंगाल में ‘रेमल’ ने मचाया कोहराम, 6 लोगों की मौत

Spread the love

बंगाल में रेमल ने कोहराम मचाया हुआ हैं जिसकी वजह से दो लाख लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली हैं

Cyclone Remal Update: बंगाल में 'रेमल' ने मचाया कोहराम,6 लोगों की मौत

Cyclone Remal Update: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात ‘रेमल’ से राज्य में काफी नुकसान पहुंचा है। चक्रवात रेमल की चपेट में आकर अब तक 6 लोगों की मौत की जानकारी हैं, और कई दर्जनों लोग घायल हुए हैं। दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप, बकखाली, फ्रेजरगंज, सागरद्वीप और सुंदरवन इलाकों में सैकड़ों कच्चे घर ढह गए हैं।

Read More: तेजस्वी ने कहा- “नौकरी मिलेगी फटाफट”

राज्य सरकार की ओर से विभिन्न जिलों में 1400 से भी अधिक राहत शिविर खोले दिए गए हैं। कुछ जगहों पर नदी तटबंध टूटने से खेतों में पानी घुसा गया हैं जिसकी वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ हैं, और कई जगह बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।

Cyclone Remal Update: कई जगह पर दुकान-बाजार रहे बंद 

रेमल की वजह से कोलकाता के आलवा कई जगह भी मार्केट बंद रहा और कई लोकल ट्रांसपोर्ट सेवा भी बंद रही | तेज हवाओं के कारण विमानों के उड़ान भरने व रनवे पर उतरने में काफी परेशानी हुई। लैंडिंग करने में विफल रहने पर कुछ विमानों को गया, गुवाहाटी, भुवनेश्वर व वाराणसी की तरफ मोड़ दिया गया। वही कुछ जगहों पर पटरियों पर पानी भर जाने के कारण उन रूटों की ट्रेनों को रद कर दिया गया |

कोलकाता में भारी बारिश के कारण पार्क , मेट्रो स्टेशन के अंदर भी पानी घुस गया, जिससे वहां से ट्रेन सेवाएं पाँच घंटे से ज्यादा समय तक के लिए बंद रहीं। मौसम विभाग ने मंगलवार से दक्षिण बंगाल में मौसम के साफ होने का अनुमान जताया है, हालांकि उत्तर बंगाल के कुछ जिलों को लेकर आने वाले शनिवार तक के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया हैं

Cyclone Remal Update: जितनी संभव सहायता हो सके दी जाएगी – राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस

ममता बनर्जी ने चुनाव आचार संहिता हटने के बाद प्रभावितों के लिए क्षतिपूर्ति की घोषणा की बात कही हैं और वहीं राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने सोमवार को कोलकाता व आसपास के प्रभावित इलाकों का दौरा कर निरीक्षण किया, उनके साथ राजभवन की ओर से गठित टास्क फोर्स के अधिकारी भी दौरे में शामिल थे। प्रभावित लोगों से बातचीत कर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

यह भी पढे- Latest News 2024: पुणे पोर्श कार हादसा अपडेट, ब्लड सैम्पल कैसे बदला हकीकत आई सामने

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST