3 लोगों की मौत
NDRF और SDRF समेत 28 टीमें तैनात
तमिलनाडु के तटीय इलाकों में राहत-बचाव के लिए NDRF और SDRF समेत 28 से ज्यादा डिजास्टर रिस्पॉन्स टीमों को तैनात किया गया है। तमिलनाडु में हो रही भारी बारिश के कारण 54 उड़ानें रद्द कर दी गईं। कुड्डालोर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र और गुजरात के NDRF बेस से 10 टीमें चेन्नई पहुंच चुकी हैं।

Cyclone Ditvah India: सिग्नल नंबर 5 (D-V) जारी
IMD ने साइक्लोन दितवाह को देखते हुए खतरे का सिग्नल नंबर 5 (D-V) जारी किया। सिग्नल 5 का मतलब होता है कि हल्का या मध्यम स्पीड वाला चक्रवाती तूफान तट को पार करेगा, इसलिए लोग पोर्ट से दूर चले जाएं।
स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। पुडुचेरी सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने छुट्टी घोषित कर सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। बारिश के कारण कई घरों में पानी भर गया है।

150 से ज्यादा लोगों की मौत
Cyclone Ditvah India: बता दे कि, श्रीलंका में दितवाह के कारण बाढ़ और लैंडस्लाइड से 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। 100 से ज्यादा लोग लापता हैं। चेन्नई की फ्लाइट्स कैंसिल होने के कारण कोलंबो एयरपोर्ट पर करीब 300 भारतीय यात्री पिछले तीन दिन से फंसे हैं।
Read More: Cyclone Dana: ओडिशा की 300 उड़ानें और 552 ट्रेनें रद्द
