Bhopal Lawyer Suicide: देश में साइबर ठगी के केस अब जानलेवा साबित हो रहे है.ताजा मामला राजधानी भोपाल से है.जहां साइबर ठगी की धमकी के बाद एक वकील ने आत्महत्या कर ली.
मरने से पहले छोड़ा सुसाइड नोट
जहांगीराबाद इलाके में रहने वाले सीनियर एडवोकेट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा गया है कि किसी व्यक्ति ने फोन पर वकील को बताया था कि दिल्ली में हुई साजिश में तुम्हारा नाम आ गया है। अब जल्द ही तुम्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनके शव का बुधवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Read More-Bhopal Drugs Case Update : ड्रग्स केस का आरोपी मोनिस खान वकीलों के साथ क्राइम ब्रांच पहुंचा
अज्ञात कॉलर ने बोला- दिल्ली ब्लास्ट में तुम्हारा नाम है
जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार 68 वर्षीय शिवकुमार वर्मा बरखेड़ी इलाके में रहते थे। वे सीनियर एडवोकेट थे तथा वर्तमान में वकालत की प्रेक्टिस करते थे। किसी अज्ञात कॉलर ने उन्हें फोन कर कहा- दिल्ली में हुई साजिश में तुम्हारा नाम आ गया है। अब जल्द ही तुम्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मंगलवार रात करीब 7:30 बजे उन्होंने अपने घर में फांसी लगा ली। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाकर जांच शुरू की।
Read More-MOHAN CABINET MEETING: मोहन केबिनेट की हुई बैठक.. कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव हुए पारित

Bhopal Lawyer Suicide: सुसाइड नोट में लिखा
पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है जिसमें शर्मा ने लिखा है कि पिछले दिनों उनके पास किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया था। उसने कहा था कि तुम्हारा नाम हाल ही में दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम धमाके में आया है।
