CYBER CRIME NEWS: राजधानी भोपाल में टेलीकॉम इंजीनियर के साथ डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। साइबर जलसाजो ने इंजीनियर को 6 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा और साढे तीन लाख रुपए की मांग की गई।इस बीच क्राइम ब्रांच को इसकी भनक लग गई उन्होंने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया।

साइबर अपराधियों ने धमकी दी थी के उनके आधार कार्ड से कई फर्जी सिम संचालित हो रही है, जिससे गलत कार्य किए जा रहे हैं। उसके चलते उन्हें जेल भी हो सकती है। इसके जुर्माने के लिए उन्हे 3.50 लाख रुपए देने होंगे। जाल में फंसे फरियादी धमकी के बाद घबरा गए।
Read More: MP CRIME: यमराज के यहां चोरों का धावा
CYBER CRIME NEWS: अज्ञात साइबर जालसाजों ने किया कॉल
इधर एडिशनल DC क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान और पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने संयुक्त रूप से बताया कि राजधानी भोपाल के स्टेशन बजरिया क्षेत्र में रहने वाले टेलीकॉम इंजीनियर प्रमोद कुमार को अज्ञात साइबर जालसाजो ने षडयंत्र पूर्वक कॉल कर डिजिटल अरेस्ट कर लिया था।

यह क्रम विगत शाम से जारी था। क्राइम ब्रांच ने टेलीकॉम इंजीनियर के घर पहुंच कर उनसे विस्तृत चर्चा की और डिजिटल अरेस्ट के बारे में उन्हें समझाया। साथ ही आरोपियों को राउंड अप कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को तैनात कर दिया है।
CYBER CRIME NEWS: वहीं साइबर जालसाजो के जाल में फंसे टेलीकॉम इंजीनियर प्रमोद कुमार ने भोपाल पुलिस को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि उनके पास कल शाम से ही लगातार फर्जी कॉल आ रहे थे। फर्जी कॉल के माध्यम से साइबर अपराधी उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे। ब्लैकमेल के चलते वह काफी परेशान हो गए थे।
