CSK vs RR Match Toss: IPL 2025 के 18वें सीजन का 11 वॉ मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें चेन्नई ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। वहीं राजस्थान पहले बैटिंग करने उतरेगी। चेन्नई टीम में 2 बदलाव किए गए, जिसमें जैमी ओवर्टन और विजय शंकर को प्लेइंग-11 में मौका मिला। राजस्थान टीम में कोई बदलाव नही।
Read More: DC vs SRH Match Result: कव्या की सेना को लगी नजर..लगातार मिली दूसरी हार, मिचेल ने 5 विकेट झटके..
आपको बता दें की इस सीजन में चेन्नई टीम और राजस्थान टीम दोनो ने 2-2 मैच खेले है, जिसमें से राजस्थान रॉयल को दोनों ही मैचों में करारी हार मिली वहीं चेन्नई सुपरकिंग की बात करे तो पहले मैच में शानदार जीत मिली तो दूसरे मैच में अपने ही घर में 50 रन से हारी।

CSK vs RR Match Toss: आईपीएल में किसका पलड़ा रहा भारी..?
आईपीएल में अब तक चेन्नई टीम और राजस्थान टीम दोनों टीमों के बीच 29 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 16 मैचों में चेन्नई सुपर किंग को जीत मिली तो वहीं 13 मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी हैं। इस हिसाब चेन्नई सुपर किंग का पलड़ा भारी है।

CSK vs RR Match Toss: IPL 2025 में दोनों टीमों का स्क्वायड..
चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जैमी ओवर्टन, नूर अहमद और मथीश पथिराना। इम्पैक्ट: शिवम दुबे, मुकेश चौधरी, डेवोन कॉन्वे, शैख रशीद, सैम करन।
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवालं, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा। इम्पैक्ट: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह।
