CSK vs PBKS Priyansh: चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार चौथी बार हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 18 रनों से हराया। पंजाब की यह इस सीजन की तीसरी जीत है।
IPL 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।
Read More: PBKS vs CSK Match Toss: CSK की हार पर लगेगा ब्रेक या पंजाब मार लेगा बाजी..
PBKS और CSK के बीच ये मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला गया।
CSK vs PBKS Priyansh: प्रियांश का आतिशी आगाज
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब को प्रियांश ने आतिशी आगाज दिया और मैच की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 42 गेंदों में 103 रनों की पारी खेलकर IPL के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
A Star is Born ✨
Priyansh Arya wins the Player of the Match award for his magnificent 1⃣0⃣3⃣🙌
Scorecard ▶ https://t.co/HzhV1VtSRq #TATAIPL | #PBKSvCSK | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/kNBABp6O79
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी आते ही आक्रामक तेवर दिखाए और छक्का जड़ा. मगर अंदर आती गेंद पर स्टंप उड़ा बैठे.
MS Dhoni ने 3 छक्के और 1 चौका लगाकर 12 गेंदों पर 27 रन बनाए। वहीं Conway की फिफ्टी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
