CSK vs GT Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 25 मई की दोपहर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। गुजरात टाइटंस अभी पाइंट टेबल पर पहले स्थान पर है। लेकिन अभी यह फिक्स नहीं है। अगर आज का मैच गुजरात जीत जाती है तो टॉप 2 में जगह पक्की कर लेगी। CSK के खिलाफ जीत से GT के 20 अंक हो जाएंगे, इससे वह टॉप 2 में जगह बनाने में सफल रहेगी और गुजरात को फाइनल में जगह बनाने के 2 मौके मिलेंगे।
Ready for one last dance in the league stage, #TitansFAM? ⚡😍 pic.twitter.com/4c3536Hxc1
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 25, 2025
आखरी बार मैदान पर उतरेंगे माही
इस मुकाबले में सभी की निगाहें नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और और दिग्गज कप्तान एमएस धोनी पर होंगी। MS धोनी इस सीजन आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे। गुजरात टाइटंस के लिए बल्लेबाजों में शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर का बल्ला चलने की उम्मीद है। बटलर रविवार को टीम के आखिरी लीग मैच के बाद रवाना हो जाएंगे। बटलर प्लेऑफ में शामिल नहीं होंगे, ऐसे में मिडल ऑडर के बल्लेबाजों को मौका मिल सकता है।
CSK vs GT Today Match: पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटर्स के लिए अच्छी मानी जाती है और इस पिच पर ढेर सारे रन बनते हैं। ऐसे में आज भी एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। यह मैदान स्पिन गेंदबाजों की मदद करता है। इस मैदान पर 200 से ज्यादा का स्कोर बनाना आसान है।
गजब के फॉर्म में हैं बल्लेबाज
बात गुजरात की टाम की करें तो अभी तक किसी भी डिपार्टमेंट खराब नहीं किया है। टॉप-2 बल्लेबाज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एक और दो पर हैं। इनमें साई सुदर्शन और शुभमन गिल का नाम शामिल है। वहीं जोस बटलर भी सातवें स्थान पर हैं।
वहीं, चेन्नई की टीम की बात की जाएं तो वो कुछ खास नहीं कर पा रही है। इस सीजन में ओपनिंग जोड़ी में बदलाव से लेकर मिडिल ऑर्डर में भी बदलाव देखने को मिला है। गेंदबाजी में भी नूर अहमद को छोड़ कोई और भी कुछ खास नहीं कर पाया। इस सीजन टीम केवल 3 ही मैच जीत सकी है।
Clash of the Titans! 🦁 🔥 Let the whistles echo louder than ever! 🥳💛#GTvCSK #WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/NqtIpH1MF4
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 25, 2025
CSK vs GT Today Match: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस-शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर साई किशोर, कागिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर- प्रसिद्ध कृष्णा
चेन्नई सुपर किंग्स- आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रविंद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
इम्पैक्ट प्लेयर- शिवम दुबे
