CSK VS GT : आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला आज शाम चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बिच शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। ये मैच दोनों ही टीम के लिए काफी अहम होने वाला है। आज का मुकाबला अगर चेन्नई की टीम जीतने में कामयाब होती है तो उनका इस सीजन में क्वालीफाई करना लगभग तय हो जाएगा। चेन्नई की टीम इस सीजन में अच्छी फॉर्म में है। अब देखना होगा की ये मैच किस दिशा में मोढ़ लेता है।
Read More- Karvachauth Temple: उज्जयिनी में है मां करवाचौथ का 1 मंदिर, सौभाग्य का मिलता है वरदान
Contents
CSK VS GT: गुजरात का इस सीजन में प्रदर्शन
इस आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस टीम की बात करें तो गुजरात का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ये टीम इस सीजन में कुल 11 मैच खेले हैं। जिसमे से इस टीम ने महज 4 ही मैच जीतने में कामयाब रही है। और 7 मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस टीम के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करना लगभग नामुमकिन हो गया है। अगर ये टीम अपने बचे हुए सभी मैच भी जीत जाती है तो भी शायद ये प्लेऑफ में क्वालीफाई ना कर पाए।
Read More- Morning Beauty Tips: सुबह उठकर मुरझाया हुआ चेहरा इन 5 तरीकों से करें ठीक,
CSK VS GT: चेन्नई का इस सीजन में प्रदर्शन
दूसरी ओर चेन्नई की बात करें तो इस टीम का प्रदर्शन भी उतना खास नहीं रहा है। चेन्नई की टीम इस सीजन में कुल 11 मुकाबले खेल चुके हैं। जिसमे से इस टीम को 6 जीत और 5 हार का सामना करना पड़ा है। बात करें पिछले मैच की तो चेन्नई ने धर्मशाला में खेले गए पंजाब के खिलाफ मैच में पंजाब को एक तरफ़ा हरा दिया था। उस मैच के बाद चेन्नई की टीम और उनके फैंस को एक अलग ही ऊर्जा मिली है। अगर आज गुजरात के खिलाफ मैच में चेन्नई जीत हासिल कर लेती है तो ये टीम प्लेऑफ के लिए एक कदम और बढ़ा लेगी। और आरसीबी फैंस का सपना टूट जाएगा।
CSK VS GT: इस सीजन में टॉप 5 टीम
CSK VS GT: आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इस सीजन चेन्नई की टीम 11 मैच में से 6 मैच जीत कर कुल 12 पॉइंट्स के साथ नंबर 4 पर कायम है। इस से ऊपर कोलकाता की टीम 11 मैच में 8 जीत और 3 हार के साथ नंबर एक पर है। इसके बाद राजस्थान भी 8 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। इसके बाद 12 मैच में 7 जीत के साथ नंबर 3 पर है। और दिल्ली की टीम 12 में से 6 जीत के साथ नंबर 5 पर है।
CSK VS GT: इस सीजन की अंतिम 5 टीम
CSK VS GT: आगे बात करें लखनऊ की टीम की तो इस टीम ने इस सीजन में कुल 12 मैच में से 6 जीत कर छठवे नंबर पर है। इसके बाद आरसीबी 12 मैच में से 5 मैच जीत कर सातवे नंबर पर कायम है। आगे बात करें मुंबई की तो ये टीम इस सीजन में 12 में से 4 जीत कर नंबर 8 पर है। इसके बाद पंजाब 12 में से ४ मैच जीत कर 9वें नंबर पर है। सबसे आखिर में नाम आता है गुजरात का इस टीम ने 11 में से 4 जीत कर सबसे आखिर में है।
गुजरात की संभावित 11: Wriddhiman Saha (wk), Shubman Gill (c), Sai Sudharsan, David Miller, Azmatullah Omarzai, Rahul Tewatia, Shahrukh Khan, Rashid Khan, Ravisrinivasan Sai Kishore, Noor Ahmad, Mohit Sharma.
चेन्नई की संभावित 11: Ajinkya Rahane, Ruturaj Gaikwad (c), Daryl Mitchell, Shivam Dube, Moeen Ali, Ravindra Jadeja, MS Dhoni (wk), Mitchell Santner, Shardul Thakur, Richard Gleeson, Tushar Deshpande