
CSK vs DC Match Toss
CSK vs DC Match Toss: IPL 2025 के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई के घर एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में पहला मैच खेला जा रहा है, जिसमें दिल्ली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।
Read More: PBKS vs RR Today Match: रियान पराग के हाथों से गई RR की कप्तानी..
आपको बता दें कि, इस मैच में CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनका मैच में खेलना मुश्किल बताया जा रहा था, लेकिन CSK की कमान संभालने के लिए अब वो फिट है।
View this post on Instagram
CSK vs DC Match Toss: दोनों टीमों का हेड टू हेड..
IPL में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले गए, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 मैचों में बाजी मारी तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स महज 11 मैच जीती।
इन दोनों टीमों के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभी तक 9 मैच खेले गए, जिसमें से चेन्नई ने 7 मैचों में जीत दर्ज की। तो वहीं दिल्ली ने महज 2 मैच जीते।
CSK vs DC Match Toss: इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन..
दिल्ली ने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, सीएसके ने इस सीजन के पहले मैच में जीत दर्ज की तो वहीं अगले 2 मुकाबलों में टीम को करारी हार झेलनी पड़ी। वहीं दिल्ली अपने दोनों मुकाबले जीतकर टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली अब तक इस सीजन में एक भी मैच नहीं हारी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स
रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल/ सैम करन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना।
दिल्ली कैपिटल्स
जैक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।