CSK vs DC Match Result: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को 25 रन से हराया, यह दिल्ली की लगातार तीसरी जीत है। केएल राहुल की टीम की जीत में अहम हिस्सेदारी रही।
Read More: PBKS vs RR Today Match: रियान पराग के हाथों से गई RR की कप्तानी..

IPL के 17वें मैच में दिल्ली टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए। केएल राहुल ने 51 बॉल पर 77 रन की पारी खेली। समीर रिजवी ने 20 रन और अभिषेक पोरेल ने 33 रनों का योगदान दिया, ट्रिस्टन स्टब्स 24 रन बनाकर नाबाद रहें। दिल्ली से विपराज निगम को 2 विकेट मिले। मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
राहुल ने ट्रॉलर्स को फिर दिया जवाब..
तीसरे नंबर पर उतरे राहुल ने 14वें ओवर में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी। राहुल ने IPL के इस सीजन में पहला अर्धशतक बनाया। 6वें ओवर में केएल राहुल ने अभिषेक पोरेल के साथ फिफ्टी की पार्टनरशिप की थी। फिर केएल राहुल 51 बॉल में 77 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल की धुंआधार पारी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
View this post on Instagram
तीसरे मैच में भी CSK को मिली हार..
17वें ओवर में विजय शंकर ने फिफ्टी पूरी ली थी, और 54 गेंद में 69 रन की शानदार नबाद पारी खेली, वहीं माही ने 26 गेंद में 30 रन बनाकर नबाद रहें। लेकिन जीत नहीं सके, टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बना पाई।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स
रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल/ सैम करन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना।
दिल्ली कैपिटल्स
जैक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
