CSK SRH Team Changes 2025: CSK और SRH दोनों ही टीमों के एक – एक दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। और दोनों टीमों ने उनके रिप्लेसमेंट का एलान भी कर दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने एडम जम्पा के रिप्लेसमेंट वहीं CSK ने ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। और दोनों टीम में 1- 1 नये खिलाड़ी की एंट्री होने वाली है।
Read More: KKR vs PBKS Today Match: बरसेंगे रन या उड़ेंगे विकेट, क्या कोलकाता के सामने टिक पाएगी पंजाब?
CSK SRH Team Changes 2025: किसकी हो रही एंट्री..
हैदराबाद के लेग स्पिनर एडम जम्पा की जगह पर कर्नाटक के होनहार बल्लेबाज स्मरण रविचंद्रन को साइन किया है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह आयुष म्हात्रे को चुन लिया गया है। आईपीएल में सोमवार को दोनों टीमों ने इसका ऐलान सोशलमीडिया के एक्स हैंडल पर किया है।
एडम जम्पा की जगह स्मरण रविचंद्रन…
आईपीएल में एक बयान में कहा गया कि, “स्मरण रविचंद्रन ने 7 प्रथम श्रेणी मैच, 10 लिस्ट ए मैच और 6 टी20 खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 1100 से ज्यादा रन बनाए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज, जो घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं उन्हें 30 लाख रुपए में SRH में शामिल किया गया है।”
Welcome aboard, Smaran. 🔥
He joins our squad as the replacement of Adam Zampa, who is ruled out due to injury. #PlayWithFire | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/YC6Xl6u8Kv
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 14, 2025
पहले तो रविचंद्रन को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में किसी ने नही खरीदा, लेकिन कुछ समय बाद उनके प्रदर्शन ने कई लोगों का दिल जीता और कई फ्रेंचाइज को अपने फैसले पर पछतावा होने लगा कि इतने अच्छे खिलाड़ी को कैसे नहीं लिया।
CSK SRH Team Changes 2025: स्मरण रविचंद्रन का शानदार प्रदर्शन…
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में कर्नाटक के लिए मैच जीताऊ शतक जमाया और रणजी ट्रॉफी में कई शतक लगाए। साथ ही महाराजा ट्रॉफी में 43.14 की औसत और 145.19 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए। इन्हीं दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
🚨LION ALERT ‼️
Mumbai youngster Ayush Mhatre drafted as a replacement for Ruturaj Gaikwad who had suffered an elbow fracture earlier. #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/PGMDH12J9q
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 14, 2025
रविचंद्रन कथित तौर पर वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्री-सीजन नेट्स का हिस्सा रह चुके हैं, जहां उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से कोचों को भी प्रभावित किया। SRH की बल्लेबाजी लाइन-अप कितनी मजबूत है, लेकिन अगर मौका दिया जाए तो वो कमाल दिखा सकते हैं।
ऋतुराज की जगह आयुष म्हात्रे को मिली CSK में एंट्री..
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को कोहनी में फ्रैक्चर की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह टीम ने आयुष म्हात्रे को मौका दिया और 30 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है।
आयुष म्हात्रे का घरेलू प्रदर्शन…
मुंबई के लिए खेले 9 प्रथम श्रेणी मैच और 7 लिस्ट ए मुकाबले खेले। और इन मैचों में 962 रन बनाए। पिछले साल लिस्ट ए क्रिकेट में 150+ रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने और यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ा साथ ही 17 वर्षीय आयुष ने संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए 2024/25 पुरुष अंडर-19 एशिया कप में भारत के लिए तीन मैचों में 176 रन बनाए। आयुष हाल ही में CSK के मिड-सीजन ट्रायल में भी भाग ले चुके हैं। हालांकि, वह अब तक कोई प्रतिस्पर्धी टी20 मुकाबला नहीं खेले हैं, लेकिन उनका टैलेंट और फॉर्म उन्हें सीएसके के लिए एक संभावित सरप्राइज पैकेज बना सकता है।
