IPL Auction 2026 CSK target Players: IPL 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में रखा गया है, कुछ दिनों पहले ही सभी टीमों ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुके हैं, ऐसे में 5 बार की IPL चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स की नजर किन खिलाड़ियों पर होगी उसके बारें में बताएंगे।
Read More: IPL 2026 Auction Target Players: 5 फ्रेंचाइजियां इन खिलाड़ियों को कर सकती हैं टारगेट!
IPL Auction 2026 CSK target Players: इन प्लेयर्स को कर सकती है टारगेट
चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम से कई खिलाड़ियो को रिलीज किया जिसमें से पुराने दिग्गज खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और सबसे बड़ा नुकसान सैम करन को रिलीज किया है। ऐसे में दमदार ऑलराउंडर की टीम को जरुरत होगी इसलिए फ्रेंचाइजी की पहली प्राथमिकता एक ऑलराउंडर टॉप क्लास खिलाड़ी की होगी। ऐसे में टीम ऑलराउंडर के रुप में Liam Livingstone, Gerald Coetzee, Akeal Hosein पर पैसे खर्च कर सकती हैं। वहीं अश्विन की जगह पर एक स्पिनर और विदेशी तेज गेंदबाज की तलाश करेगी। बता दें कि, अश्विन ने IPL से संयास ले लिया था।
Read More-Shivalinga Situated in the River: नदी के बीच में स्थापित हजारों साल पुराना शिवलिंग
IPL Auction 2026 CSK target Players: गेंदबाज पर होगी नजर
टीम से जडेजा के जाने के बाद एक भारतीय स्पिनर की तलाश होगी। ऐसे में टीम रवि बिशनोई को टारगेट कर सकती हैं। वहीं मथीशा पथिराना को रिलीज करने के बाद एक अच्छे बॉलर की भी तलाश में होगी। हालांकि टीम पथिराना को टीम में वापस लाने की पूरी कोशिश करेगी और अगर उसे वापस नहीं ला पाई तो ऐसे में टीम बॉलर के रुप में Wanindu Hasaranga, Anrich Nortje, Ravi Bishnoi, Mujeeb Rahman इन प्लेयर्स को टारगेट कर सकती है।
कितना पर्स है टीम के पास
चेन्नई सुपर किंग्स के पास लगभग 43.4 करोड़ रुपये हैं। इसके पास पार्यप्त पर्स है तो वो खिलाड़ियों पर भरपूर खर्च कर सकते हैं। ऐसे में वे बैट्समैन के रुप में लिविंगस्टोन या कैमरन ग्रीन, डेविड मिलर जैसे बड़े नामों को टारगेट कर सकते है।
