CSK Defeat Players Statements: IPL 2025 का 11वां मैच 30 मार्च रविवार को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसमें पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान टीम ने 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई महज 176 रन ही बना सकी। और चेन्नई को 6 रन से करारी हार झेलनी पड़ी। इसके पहले दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद के बीच मैच खेला गया जिसमें दिल्ली ने हैदराबाद टीम को 7 विकेट से हराया। जिसके बाद खिलाड़ियों ने कई बयान दिए।
Read More: DC vs SRH Match Result: कव्या की सेना को लगी नजर..लगातार मिली दूसरी हार, मिचेल ने 5 विकेट झटके..
CSK Defeat Players Statements: जानिए हार के बाद चेन्नई के कप्तान ऋतुराज ने क्या कहा..
“राजस्थान ने पावरप्ले में अच्छी बैटिंग की। नीतीश ने अच्छी बैटिंग की। हमारी फील्डिंग भी खराब रही। ऑक्शन के टाइम ही टीम ने डिसाइड कर लिया था कि मैं नंबर-3 पर बैटिंग करूंगा। नूर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। खलील और जड्डू भाई ने भी अच्छी बॉलिंग की। बॉलिंग डिपार्टमेंट में आपको मोमेंटम की जरूरत होती है। हमें बस उसी का इंतजार है।”

CSK Defeat Players Statements: रहाणे और रायुडू की गायकवाड़ को आई याद कहा..
‘पिछले कुछ सालों से नंबर तीन पर अजिंक्य रहाणे और उनके बाद अंबाती रायुडू खेलते आए हैं। इसलिए हमने सोचा कि ये अच्छा फैसला होगा कि हम एक कदम आगे आ जाए। राहुल त्रिपाठी अग्रेसिव रोल निभा रहे हैं, हालांकि वैसे भी ज्यादा कुछ अंतर नहीं है और मेरी बल्लेबाजी दूसरे या पहले ओवर में आ ही जाती है।’
गायकवाड़ ने आगे अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर कहा..
‘अभी तक मेरे नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। नीलामी के समय यह तय हो गया था और मैं इस बारे में आश्वस्त था. मुझे कोई परेशानी नहीं है और मैं जोखिम उठा सकता हूं जबकि जरूरत पड़ने पर स्ट्राइक रोटेट कर सकता हूं और रिस्क लेकर बड़े शॉट के लिए भी तैयार हूं।’
4 विकेट लेने पर वनिंदू हसरंगा ने कहा..
“मैं बेसिक चीजें करने की ही कोशिश कर रहा था। आखिर में मैं वाइड लेंथ डालने की कोशिश कर रहा था, हमारे बैटर्स ने अच्छी बैटिंग की। गायकवाड का विकेट लेना मुझे पसंद आया, उन्होंने अच्छी बैटिंग की थी। पराग और हेटमायर ने अच्छे कैच पकड़े। पुष्पा फिल्म मैंने कई बार देखी है, इसलिए विकेट के बाद सेलिब्रेशन कर रहा था। मेरा और महीश का रोल अगल है, हम उसे पूरा करने की कोशिश करते हैं।”
हार के बाद राजस्थान के कप्तान रियान बोले…
“जीतकर खुश हूं। 2 गेम बाद जीत मिली। मुझे लगा था कि हमने 20 रन कम बनाए। मिडिल ओवर्स में हमने अच्छी बैटिंग की, लेकिन बीच में विकेट गिर जाने से दिक्कत हुई। हमने बॉलिंग अच्छी की। फील्डिंग से हमने 20 रन बचाए। फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक के साथ लड़कों ने बहुत काम किया।”
watch now-क्या है Ghibli, जो सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड?


