
cruise

दिल्ली सरकार कर रही ये तैयारी,ये मिलेगी सुविधाए
cruise service in yamuna:-दिल्ली सरकार का यमुना के कायाकल्प को लेकर गंभीर है.यही वजह है की सीएम के शपथ लेते ही.यमुना की सफाई का काम शुरु हो गया.इसके बाद. दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने दो सोलर या इलेक्ट्रिक बैटरी पावर्ड क्रूज चलाने के लिए RFQ जारी किया है.
यमुना में क्रूज की सवारी जल्द
दिल्ली में यमुना पर बीजेपी सरकार पूरा फोकस कर रही है. सरकार टूरिस्ट के परपस से यमुना में क्रूज सर्विस की प्लानिंग कर रही है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. इस योजना के तहत वजीराबाद बैराज, सोनिया विहार से जगतपुर शनि मंदिर तक यमुना के छह किलोमीटर हिस्से को डेवलप किया जा रहा है.
Read More:- Music Beyond The Beats: रिश्ते और दांपत्य जीवन की गहराइयों का एक खूबसूरत सफर
DTTDC ने टेंडर जारी किया
दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने इसके लिए आरएफक्यू जारी किया है. इसके तहत दो सोलर या इलेक्ट्रिक बैटरी क्रूज चलाने वाले ऑपरेटर की नियुक्ति होगी, जहां इसका संचालन होगा. डीटीटीडीसी क्रूज सेवाओं के लिए ऑपरेटर को नियुक्त करेगा. कुल सात से आठ किलोमीटर की यात्रा होगी.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
cruise service in yamuna:- प्रस्ताव दस्तावेज में कहा गया है कि यह नदी क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देगा क्योंकि यह इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IWAI), दिल्ली डेवलपमेंट ऑथरिटी (DDA), दिल्ली जल बोर्ड (DJB), डीटीटीडीसी और सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के समन्वित प्रयासों के साथ एक पर्यावरण-अनुकूल और टिकाऊ जल-परिवहन परियोजना होगी.इस परियोजना को दिल्ली जल बोर्ड के सहयोग से IWAI और DDA द्वारा इम्प्लीमेंट किया जाएगा. सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग क्रूज के लिए चार्जिंग बुनियादी ढांचे के साथ फ्लोटिंग जेटी और नेविगेशनल सहायता किनारे की सुविधा प्रदान करेगा.