टैक्स चोरी का भी हुआ खुलासा
EX MLA Harvansh Rathore: मध्य प्रदेश के पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर में आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में कई बड़े खुलासे हुए हैं। छापे के दौरान लगभग 200 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ इसके अलावा उनके घर के तालाब से तीन मगरमच्छ भी बरामद किए गए।

पूर्व विधायक ने पाल रखे थे तीन मगरमच्छ
EX MLA Harvansh Rathore: आपको बतादें की बीते शनिवार 5 जनवरी को सागर जिले में आयकर विभाग ने राठौर और उनके करीबी सहयोगी बीड़ी उद्योगपति राजेश केशरवानी के घर दबिश दी थी। इस कार्रवाई में राठौर के घर से 14 किलो सोना, 3.80 करोड़ रुपये नकद और 10 लग्जरी कारें बरामद की गईं जो विभिन्न कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों के नाम पर थीं। जानकारी के अनुसार राठौर और केशरवानी कंस्ट्रक्शन बीड़ी उद्योग और जमीनों के व्यापार में शामिल हैं।
IT विभाग ने वन विभाग को दी मगरमच्छ की सूचना
EX MLA Harvansh Rathore: साथ ही राठौर के घर में एक छोटे तालाब में तीन मगरमच्छ मिले जिनका पालना गैरकानूनी है। इस मामले की जानकारी आयकर विभाग ने वन विभाग को दे दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी के प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र के राजा भैया के बाद हरवंश राठौर दूसरे ऐसे नेता हैं जिन्होंने मगरमच्छ पाल रखे थे।
