Contents
वीडियो में आपबीती बताकर कथावाचक ने कर लिया सुसाइड
Crime News: ग्वालियर में कथावाचक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले कथावाचक ने वीडियो बनाकर अपने भाई को भेजा।जिसमे उसने आपबीती बताते हुए खुदकुशी का कारण बताया.उसने अपनी मौत के लिए अपनी उस पत्नी को जिम्मेदार बताया है.
Crime News: भाई को भेजा वीडियो
Crime News: कथावाचक धर्मेंद्र झा शहर के जनकगंज इलाके में ढोलीबुआ का पुल के रहने वाले थे। सुबह पत्नी नेहा कमरे में पहुंची तो शव पंखे के कुंदे से फांसी के फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पता लगा कि सुसाइड से पहले धर्मेंद्र ने वीडियो अपने भाई के मोबाइल पर भेजा था। उन्होंने डेढ़ साल पहले लव मैरिज की थी। ये उनकी दूसरी शादी थी।
Read More- Latest News 2024: पन्ना में मानवता हुई शर्मशार, कचरा गाड़ी में ले गए मृतक का शव
Crime News: पिता की सेवा भी नहीं की, दोस्तों भी छुड़ा दिए
Crime News: वीडियो में धर्मेंद्र ने कहा- मेरे पिता की उम्र 85 साल है। अस्थमा के पेशेंट हैं। कभी इसने उनकी सेवा करने की कोशिश नहीं की। मैंने फिर भी कुछ नहीं कहा। इसने मेरे आश्रम में फोन लगाकर मुझे काम देने से मना कर दिया। पुलिस भेजने की धमकी दी लेकिन उन्होंने मेरे व्यवहार को देखते हुए मुझे काम दिया।किसी कलाकार को साथ लेकर जाता तो उससे गाली-गलौज करती। मेरे सभी दोस्तों को गालियां दी इसने। ये औरत कहती है कि सिर्फ मेरे पास रहो।
Read More- Electronic gadgets rain protection: मानसून के दौरान गैजेट्स को भीगने से कैसे बचाएं? जानें 8 टिप्स
गुहार लगा रहा हूं कि दोनों को कड़ी सजा दें
धर्मेंद्र ने आगे कहा भारत के कानून ने औरत को इतनी छूट दे दी है कि वो कभी भी किसी मर्द को फंसा सकती है। मैं एक बात पूछता हूं कि सिर्फ आदमी ही दोषी है हर बार? अगर अंधा कानून नहीं है, थोड़ी सी भी आंख खुली हैं तो मैं एक गुहार लगा रहा हूं कि दोनों को कड़ी सजा दें। कानून में थोड़ा सा बदलाव लाएं, ताकि जिन मर्दों का औरतों ने जीवन नर्क बना रखा है, वे गुहार लगा सकें।
सभी को राधेश्याम…
दोनों औरतों के कारण मैं आज आत्महत्या कर रहा हूं। मेरे जाने के बाद मेरी सारी चीजों पर अधिकार सिर्फ मेरे घरवालों का होगा। सभी को राधेश्याम…। ठाकुर जी ने जितनी जिंदगी दी, उतनी जीकर जा रहा हूं। मैंने तो बहुत कुछ करने की कोशिश की… लिहाज करने की कोशिश करता था लेकिन इन्होंने कभी कुछ करने नहीं दिया। जीवन नर्क बना दिया, आज कुछ बचा नहीं इसीलिए सभी को राम-राम…।