Contents
घटना सुनकर कांप जाएगी रुह
Crime News In Hindi: मध्यप्रदेश के रीवा में 14 साल के नाबालिग भाईइ ने अपनी ही 9 साल की बहन से रेप कर उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी। वारदात से पहले आरोपी ने पोर्न वीडियो देखा था। जब मां और दो बड़ी बहनों को पता चला, तो उन्होंने भी घटना को छिपाए रखा। मामले का पता लगने पर पुलिस ने नाबालिग भाई, बहन को बाल सुधारगृह भेजा गया है। वहीं, मां और बालिग बेटी को जेल भेजा है।
Rape of innocent child: मां के सामने ही कर दी हत्या
पुलिस के मुताबिक महिला ने पूछताछ में बताया, घटना वाले दिन 14 साल का लड़का घर के आंगन में 9 साल की बहन के साथ चारपाई पर सो रहा था। अंदर मां अपनी दोनों बेटियों के साथ थी। लड़के ने मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखे। इसके बाद आरोपी ने बगल में सो रही छोटी बहन का मुंह दबाकर उसके साथ गलत काम किया। लड़की के बेहोश होने पर आरोपी ने मां को जगा कर पूरी बात बताई। मां ने देखा, तो बच्ची की सांसें चल रही थीं। इसके बाद आरोपी ने मां के सामने ही बहन का गला दोबारा दबा दिया।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Rape of innocent child: घर के आंगन में मिली मासूस की लाश
महिला तीन बेटियों और एक बेटे के साथ रहती थी। पति सूरत में मजदूरी करता है। सबसे छोटी बेटी 9 साल, बड़ी बेटियों उम्र 17 और 18 साल है। बेटे की उम्र 14 साल है। 24 अप्रैल को 9 साल की बेटी की लाश घर के आंगन में मिली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Read More- Malaika Arjun Breakup: मलाइका-अर्जुन का ब्रेकअप के बाद फैशन शो में किया इग्नौर
Rape of innocent child: पुलिस के सामने किया नाटक
सुबह जब घटना का पता चला, तो पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना पर पिता भी सूरत से दूसरे दिन आ गए। पुलिस ने सभी के बयान दर्ज किए। मां ने बताया कि बेटी को किसी कीड़े ने काट लिया