Contents
तांत्रिक के बहकावे में कर दी युवक की हत्या
Crime News in Hindi: भारत डिजिटल इंडिया कीं ओर आगे बढ़ रहा है. वहीं अंधविश्वास कीं परते आज भी मंडला जिले मे बिछी हैं. जहां लोग पुरानी परंपरा और अंधविश्वास में फंसे हुए है.और तांत्रिक बाबाओं के बहकावे में आकर हत्या जैसी घटनाओं को भी अंजाम दे देते हैं.ताजा मामला मंडला के महाराजपुर का है. जहां एक युवक कीं हत्या तंत्र मंत्र के चलते कर दी गई और यह हत्या आम नहीं खास हैं.हत्या का तरीका हैं फांसी का फंदा और यही फंदा करता धन कीं बारिश
Read More- Yoga Day images 2024: संचार मंत्रालय परिसर में सिंधिया ने किया योग
Crime News in Hindi: फांसी के फंदे के लिए युवक की हत्या
Crime News in Hindi: महाराजपुर थाने के बंजर नदी मे 16 जून को एक लाश मिली जिसके सर पर गंभीर चोट के निशान थे ..पुलिस ऩे अपनी विवेचना जारी रखी और इस युवक कीं शिनाख्त नेवर गाँव के राहुल भावरे के रूप मे हुई.पुलिस कीं पतासाजी के बाद पता चला कीं इस युवक कीं गुमशुदगी कीं रिपोर्ट पहले से ही महाराजपुर थाने मे दर्ज थी ..पुलिस ऩे परिवार जनों से जानकारी ली कीं आखिर आखिरी समय क्या कहकर राहुल गया था जिस पर पुलिस को क्लू मिला और पहले एक आरोपी दादी को हिरासत मे लेकर पूछताक्ष कीं जिस पर उसने अन्य तीन आरोपियों के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार लिया
Read More- Jammu-Kashmir: PM के दौरे से पहले आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
फांसी का फंदा लें आओ, अमीर बन जाओ
Crime News in Hindi: दरअसल आरोपियों को एक ऐसा तांत्रिक मिला जिसने क़हा कीं किसी व्यक्ति को फांसी लगाकर मार दो ओर उस फंदे को मेरे पास लें आओ मै धन कीं बारिश करवा दूंगा और सभी अमीर हो जाओगे ..आरोपियों ऩे ऐसा ही किया गाँव के राहुल को दादी नाम के व्यक्ति ऩे खूब शराब पिलाई और अन्य तीन आरोपी दिलीप ,सोनू ,प्रशांत के साथ दूर बिजली के खम्बे के पास पहुंचे और राहुल को बिजली के खंबे से फंदे से लटकाकर उसकी हत्या कर दी फिर आरोपियों को लगा कीं अभी राहुल कीं मौत नहीं हुई हैं सोनू ऩे फिर पत्थर पटकर उसकी हत्या कर दी और उसे बंजर नदी मे पत्थर बांध कर उसे फेंक दिया ..हत्या का कारण स्पष्ट तौर पर अंधविश्वास का हैं.