CRIME NEWS: सांसद के काफिले 2 को रौंदा

Spread the love

बृजभूषण सिंह के काफिले में चल रही थी कार

CRIME NEWS: महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोप में फंसे बृजभूषण की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही.जहां हाल ही में उनके काफिले में चल रही फॉर्च्यूनर कार ने टक्कर मारकर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया.भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के बेटे और कैसरगंज से बीजपी प्रत्याशी करण भूषण के काफिले की फॉर्च्यूनर ने गोंडा में 2 बाइक सवारों को रौंद दिया और उनकी मौके पर मौत हो गई । कार ने सड़क किनारे बैठी महिला को भी टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर है।

Read More- Israeli airstrikes:  गाजा के राफा कैंप पर हवाई हमले, 37 फिलिस्तीनी की मौत

CRIME NEWS: काफिले में थे प्रत्याशी करण थे

CRIME NEWS: घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि फॉर्च्यूनर कार जिस काफिले में थी, उसमें बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह भी थे। वे काफिले के साथ हुजूरपुर जा रहे थे। काफिला अभी छतईपूरवा के पास पहुंचा था, तभी एस्कॉर्ट लिखी फॉर्च्यूनर एक गाड़ी को ओवरटेक करने लगी। इसी दौरान वह बेकाबू हो गईओर बाइक सवारों को रौंदते हुए बिजली के खंबे से टकरा गई।

Read More- IPL 2024: विराट-गावस्कर के विवाद में कूद पड़े पाकिस्तानी लेजेंड, कोहली को कह दी ये बात!

CRIME NEWS: हादसे के बाद भी नहीं रुका काफिला

CRIME NEWS: हादसे में निदुरा गांव के रेहान और शहजाद खान की मौत हो गई है। जबकि 60 साल की बुजुर्ग सीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद भी करण का काफिला नहीं रुका। पुलिस अधीक्षक ने बताया- मृतकों के परिजन ने शिकायती पत्र दिया है। फॉर्च्यूचर को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। फॉर्च्यूनर के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। एयरबैग खुलने से गाड़ी में बैठे लोगों की जान बची।

CRIME NEWS: यौन शोषण के आरोप में कटा था बृजभूषण का टिकट

कैसरगंज से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की जगह भाजपा ने उसके बेटे करण भूषण को टिकट दिया था। बृजभूषण पर महिला पहलवानों से यौन शोषण का आरोप है और कोर्ट ने उनके खिलाफ आरोप भी तय कर दिए हैं। करण भूषण यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं। वह भारतीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष भी थे, लेकिन बृजभूषण के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद इन्होंने भी पद छोड़ दिया था।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 12 सितम्बर 2024! job for student’s : Now 10th pass can get job abroad ! Beauty Tips : आयगा निखार, घर में बनाये लास्ट मिनट वाला उपटन ! makhana benefits : जानिये, मखाने से सेहत का राज ! GST payments : क्रेडिट-डेबिट कार्ड से पेमेंट,18% GST