Contents
MP की लड़की का मनाली में मर्डर
Crime News: हिमाचल की हरी भरी वादियों में स्थित पर्यटन नगरी मनाली में मध्यप्रदेश से घूमने पहुंची लड़की को उसके ही साथी दोस्त ने मौत के घाट उतार दिया. आरोपी जब होटल से चैकआउट करने लगा तभी वो पकड़ा गया.
Read More: EXPLORE ! DOCTOR ने की गलत सर्जरी
Crime News:मनाली घूमने आई थी लड़की
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली युवती मनाली घूमने के लिए निकली थी.जब वो मनाली पहुंची तो उसने एक होटल में कमरा बुक किया उसके साथ उसका दोस्त भी होटल में रुका था.पर उसे क्या पता था कि जिसके साथ वो होटल में रुकी है वही उसकी जान का दुश्मन बन जाएगा.
Crime News: सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती
भोपाल की युवती की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए आरोपी से हुई थी। 5 मई को सुबह 11.30 बजे वह बिना बताए घर से निकली थी। 8 मई को परिजनों ने शाहपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो उनकी बेटी बच सकती है।
बैग देखकर हुआ शक
गुरुवार की शाम जब आरोपी विनोद होटल से अकेला ही बाहर निकला उसके पास एक भारी भरकम बैग था.जब उसने होटल से चैकआउट किया था होटल स्टाफ को शक हुआ. विनोद ने होटल से बाहर निकलने के बाद बस स्टैंड जाने के लिए टैक्सी मंगवा ली. ऐसे में वह भारी भरकम बैग को गाड़ी में डाल रहा था, तभी होटल स्टाफ ने मनाली पुलिस को सूचना दी. आरोपी विनोद को इस बात की भनक लग गई और वो बैग में लाश छोड़कर भाग निकला. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया.
बैग में मिला युवती का शव
मनाली पुलिस ने जब बैग को खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए क्योकि बैग में उस लड़की लाश थी जो मध्यप्रदेश से मनाली घूमने के लिए आई थी.पुलिस ने टीम ने तत्काल मृतिका के परिजनों को मामले की जानकारी दी और मामले की पड़ताल शुरु की. युवती की पहचान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके में रहने वाले कैलाश कौशल की बेटी के रुप में हुई.
होटल में नहीं थी आरोपी की एंट्री, CCTV भी खराब
जांच में खुलासा हुआ है कि जिस होटल में दोनों ठहरे थे, उसमें सीसीटीवी खराब हैं। यही नहीं, होटल में दोनों की प्रॉपर एंट्री भी दर्ज नहीं की गई थी। होटल मैनेजमेंट की ओर से सिर्फ युवती का आधार कार्ड लेकर ही औपचारिकता पूरी की थी, जबकि युवक से दस्तावेज नहीं लिए गए।
Crime News: मनाली पहुंचे परिजन
Crime News: मनाली पुलिस की सूचना के बाद युवती के देर रात मनाली पहुंचे.जहां पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को दी.युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक स्थित लालबहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Read More: चांदी ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगा