Cricketer Smriti Video Viral: भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की सगाई और शादी की चर्चाएं सोशल मीडिया में काफी दिन से हो रही हैं, लेकिन स्मृति और उनके मंगेतर म्यूजिक कंपोजर- फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था, लेकिन बीते दिन स्मृति ने एक फनी वीडियो जारी कर अपने सगाई होने की बात कंफर्म कर दी है। साथ ही कपल को PM मोदी ने भी पत्र लिखकर बधाई दी है।
Read More: ENG vs AUS Ashes Series 2025: पर्थ स्टेडियम में 5 सीरीज का पहला मैच शुरु, बैटिंग कर रही इंग्लिश टीम!
Smriti ने दोस्तों के साथ जारी किया फनी वीडियो
स्मृति की बेस्टफ्रैंड जेमिमा रोड्रिगेज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्मृति मंधाना, अरुंधती, राधा, श्रेयांका के साथ Collab करते हुए वीडियो शेयर की, वीडियो की शुरुआत में जेमिमा स्मृति के साथ आती है, उस वीडियो में ‘ samjho ho hi gaya’ गाना चल रहा होता है, जिसमें जेमि एक्शन करते हुए गाने के लिरिक्श को मैच करते हुए कहती है, भाई बहुत खुश लग रहा है क्या हो गया, इसके बाद एक- एक करके 5 खिलाड़ी आती है, सब डांस करते है।

Engagement की दिखाई अंगूठी
स्मृति ने अपनी एंगेजमेंट रिंग शो करते हुए गाने के लिरिक्स को मैच किया और कहा कार्ड छपवा ले, शूट सिलवा ले, फिर सब समझो हो हि गया गाने पर डांस करते है और स्मृति अपने हाथ की रिंग शो करती है।

उनके इंगेजमेंट रिंग दिखाने से सगाई की बात कंफर्म हो गई, इसका मतलब जल्द ही शादी के बंधन में पलाश मुच्छल के साथ बंधेगी।
रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की शादी 23 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र के संगाली गांव होगी।
हरमन ने की थी स्मृति की शादी की पुष्टि
कुछ दिन पहले हरमनप्रीत कौर ने एक एजेंसी ने इंटरव्यू के दौरान पूछा था कि स्मृति की तो शादी होने वाली है, तब उन्होंने कहा था हां उसकी शादी होने वाली है।
लगभग एक महिने पहले स्मृति के लांग टाइम बॉयफ्रैंड ने भी स्मृति के साथ जल्द शादी करने की बात कही थी।
PM मोदी ने पत्र लिखकर दी बधाई
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कपल को पोएटिक अंदाज में मैसेज लिखा कर बधाई दी। उन्होंने पत्र में लिखा कि – ‘जैसे ही दोनों एक साथ एक नई और खूबसूरत जिंदगी की शुरुआत कर रहें हैं, स्मृति की कवर ड्राइव की नजाकत और पलाश की मधुर संगीत की धुन का मेल एक अद्भुत पार्टनरशिप बनती है।’

कुछ दिनों पहले शादी का कार्ड हुआ था वायरल
सोशल मीडिया पर एक कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्मृति और उनके बॉयफ्रैंड पलाश मुच्छाल का नाम भी लिखा है, लोग दावा कर रहें हैं कि ये उनके शादी का कार्ड है। उसमें शादी की डेट भी लिखी थी।
रिपोर्ट के अनुसार, शादी का स्थान नगर सांगली महाराष्ट्र बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्रीयन स्टाइल में शादी होगी। इस शादी में क्रिकेटर्स, कई सेलिब्रिटीज, सिंगर शामिल हो सकते हैं।
