
मोहम्मद शमी के साथ टीम इंडिया को भी उनकी वापसी का इंतजार है. क्योंकि अगले कुछ महीने भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाले हैं. सबसे पहले 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना करना है. इसके बाद टीम 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. इन 7 मुकाबलों से ही टीम की WTC फाइनल की सीट पक्की होनी है. इस बीच टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाने वाली एक खबर सामने आई है. आनंदबाजार पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक शमी को रणजी ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए बंगाल की टीम में चयन नहीं किया गया है, यानि मैदान पर वापसी के लिए उन्हें और इंतजार करना होगा.
क्यों नहीं हुआ चयन?
मोहम्मद शमी ने आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में खेला था. उसके बाद से 11 करीब महीने हो गए हैं लेकिन शमी क्रिकेट दूर हैं. उन्होंने फरवरी में टखने की सर्जरी कराई थी और अब वो बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं. रणजी ट्रॉफी से उनके वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन लगता है अब ऐसा नहीं हो सकेगा. द टेलीग्राफ ने बंगाल की टीम के एक खिलाड़ी से हवाले रिपोर्ट किया है कि उन्हें निग्गल की समस्या है. इसलिए वह रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल सकेंगे. कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में भी फिलहाल उनके पूरी फिट नहीं होने का जिक्र किया गया है.
कब होगी वापसी?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम 22 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेलेगी, यानि उससे कुछ दिन पहले उसे रवाना है. इस दौरे से 16 अक्तूबर न्यूजीलैंड की सामना करना है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले अब शमी के पास वापसी और तैयारी करने का यही आखिरी मौका होगा. आनंदबाजार पत्रिका मुताबिक शमी अब सीधे इसी सीरीज से वापसी करेंगे.