Cricket News: BCCI के सचिव जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का नया चेयरमैन चुन लिया गया। ICC ने 27 अगस्त को नॉमिनेशन के आखिरी दिन इसका ऐलान भी कर दिया है। इस पद के लिए जय शाह के अलावा कोई दूसरा उम्मीदवार ही मौजूद नहीं था। इसलिए भारतीय बोर्ड के बॉस को निर्विरोध चुन लिया। इस मामले में जय शाह को आईसीसी बोर्ड के लगभग सभी सदस्यों का समर्थन मिला था तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें समर्थन नहीं दिया।
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
Contents
ग्रेग बार्कले ने छोड़ी कुर्सी
बतादें ICC ने पिछले हफ्ते ही ऐलान कर दिया था कि मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने लगातार तीसरे कार्यकाल से मना कर दिया। इसके बाद ही आईसीसी ने नए चेयरमैन के लिए नामांकन मंगाए थे। जिसकी आखिरी तारीख 27 अगस्त थी। जिसके बाद से ही ये अटकलें तेज हो गई थी कि शाह ही इस पद के लिए अपना दावा पेश करेंगे और उन्हें किसी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Read More- David Malan Retirement: T-20 के धुआँधार बल्लेबाज ने लिया संयास, रह चुके हैं नंबर 1 बल्लेबाज
Cricket News: जय शाह बने ICC चेयरमैन
जय शाह 1 दिसंबर से आईसीसी चेयरमैन का पद संभालेंगे. ऐसे में सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान ने शाह को समर्थन न देकर कहीं पंगा तो नहीं ले लिया? ये सवाल इसलिए भी अहम है क्योंकि पाकिस्तान में ही अगले साल फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होने वाला है। लेकिन इसमें टीम इंडिया के जाने की संभावना काफी कम लग रही है। ऐसे में पाकिस्तान को इसके हाइब्रिड आयोजन के लिए मजबूर होना पड़ेगा और आईसीसी के शीर्ष पर जय शाह के होने से उनकी आखिरी उम्मीद भी टूट गई है।
पाकिस्तान ने की गुस्ताखी
सामने आ रही एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि आईसीसी बोर्ड के 16 में से 15 सदस्यों ने बीसीसीआई सचिव शाह के नामांकन का समर्थन किया। यहां तक कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने भी जय शाह के ही पक्ष में अपना मत रखा। जय शाह के चयन के लिए ये पहले ही काफी था क्योंकि उन्हें सिर्फ 9 सदस्यों के समर्थन की जरूरत थी। इन सबके बीच सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से ही शाह को समर्थन नहीं दिया। ये जानते हुए भी कि कोई दूसरा दावेदार नहीं है। आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने शाह के खिलाफ भी वोट नहीं दिया।