Musheer Khan Century: दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड के मुकाबलों में पहले दिन तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाजों पर अपना कहर ढाया। गेंदबाजोंं के तूफान के बीच युवा बल्लेबाज मुशीर खान ने मजबूती से मोर्चा संभाले रखा। एक शानदार शतक लगाया। इंडिया-बी की ओर से खेलते हुए 19 साल के मुशीर ने इंडिया-ए के खिलाफ ये शतक जमाया और मुश्किल में फंसी अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया।
मुशीर की लाजवाब पारी
मुशीर का ये शतक ऐसी स्थिति में आया, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और मुशीर के बड़े भाई सरफराज खान जैसे टीम इंडिया के बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए थे। बड़ी बात ये है कि दलीप ट्रॉफी में मुशीर का ये डेब्यू मैच था और उसमें ही उन्होंने ये शतक लगाया था। मुशीर तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे और जल्द ही उनकी आंखों के सामने ही स्कोर 94 रन तक टीम के 7 विकेट गिर गए थे। मुशीर के साथ ऐसे वक्त पर 9वें नंबर के बल्लेबाज नवदीप सैनी (तेज गेंदबाज) क्रीज पर आए और यहां से उन्होंने अपने पांव जमा दिए।
Read More- Eng Vs Aus series: बटलर हुए कप्तानी से आउट, इस तगड़े बल्लेबाज को मिली कप्तानी
Musheer Khan Century: बड़े बल्लेबाज फेल
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हुए इस मुकाबले में इंडिया बी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया ए के तेज गेंदबाजों की असरदार गेंदबाजी देखने को मिली. आकाश दीप, आवेश खान और खलील अहमद ने पूरे टॉप और मिडिल ऑर्डर को दहला दिया. यशस्वी जायसवाल (30), ऋषभ पंत (7) और सरफराज खान (9) जैसे बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे, जबकि इंडिया बी के कप्तान और अनुभवी ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन (13) भी सस्ते में निपट गए थे. ऐसे में मुशीर ने पारी को संभाला।
उन्होंने अर्धशतक जमाया और फिर 204 गेंदों में एक यादगार शतक लगा दिया। उनके फर्स्ट क्लास करियर का ये तीसरा शतक है. मुशीर ने साथ ही सैनी के साथ शतकीय साझेदारी भी की और टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया. दिन का खेल खत्म होने तक मुशीर (105) और सैनी (29) क्रीज पर जमे रहे और टीम ने 7 विकेट खोकर 204 रन बना लिए।