Cricket News: टी20 वर्ल्डकप 2024 अब खत्म हो गया है। भारत विश्वविजेता भी बन गई है। फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर भारत ने एक और ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। वेस्टइंडीज में तिरंगा शान से लहरा रहा है। उसके बाद भारतीय टीम की वतन वापसी भी हो गई। जिसके बाद काफी जोरदार तरीके से टीम का स्वागत हुआ।
Contents
Cricket News: क्या हुआ था फाइनल में
एक बार और फाइनल मुकाबले की तरफ रुख कर उन यादों को ताजा करते हैं। एक समय जब साउथ अफ्रीका की टीम को 30 बॉल में 30 रन की जरुरत थी तब शायद ज्यादातर लोगों को ये लग रहा था की भारत यहाँ से जीत नहीं पाएगा। क्युकी रन भी कम थे और पिच में 2 सेट बल्लेबाज मौजूद थे। लेकिन फिर हार्दिक ने क्लास्सेन का विकेट निकाला और काफी कम रन दिए।
Read More- IND VS ZIM 2024:भारत-जिम्बाब्वे सीरीज कल से, जानें कैसी रहेगी पिच
Cricket News: कैसे जीता भारत
इसके बाद बुमराह की बारी थी। बुमराह ने शानदार बोलिंग की उन्होंने 2 ओवर में महज 6 रन दिया और 1 विकेट भी लिया। 19वे ओवर में अर्शदीप ने भी अच्छी बोलिंग की। इसके बाद हार्दिक को आखिरी ओवर मिला। 1 ओवर में साउथ अफ्रीका को 16 रन चाहिए थे। लेकिन पहली ही बॉल में हार्दिक में मिलर को आउट कर के भारत को जीत के एक कदम और पास ले आया था। ऐसे कर के भारत ने इस मैच को 7 रन से अपने नाम कर लिया।
Read More- CM Announcement: महिलाओं को बड़ी सौगात देने की तैयारी में सीएम साय
सुरेश रैना का बयान
इस जीत के बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने रोहित और कोहली को लेकर कहा की रोहित शर्मा और विराट कोहली को दिग्गज सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी की तरह सम्मान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा की ”बीसीसीआई को विराट कोहली और रोहित शर्मा के सम्मान में जर्सी नंबर 18 और 45 को रिटायर करना चाहिए. उन्होंने टीम के लिए पर्याप्त किया है. कोहली और शर्मा खेल के दिग्गज हैं. युवा खिलाड़ियों को कोई मैच खेलने से पहले उनकी जर्सी नंबर को सम्मान देना चाहिए.”