
Cricket Betting Case: क्रिकेट सट्टे में जान हारा युवक, हाई प्रोफाइल लोगों के नाम
Cricket Betting Case: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक युवक ने क्रिकेट सट्टे के चलते आत्महत्या कर ली.युवक का शव प्राइवेट होटल के रूम में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला.
Read More: Weather Update: 10 राज्यों में कोहरा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी के आसार
सट्टे के रुपये देने का था दबाव
Cricket Betting Case: पुलिस के मुताबिक अमित दीवान हाउसिंग बोर्ड का रहने वाला है, जो एक मोबाइल शॉप की दुकान पर काम करता था. शनिवार को यशराज होटल में अमित ने रूम लिया था, जहां वो रात रुका भी. सुबह जब अमित ने चेकआउट नहीं किया तो मैनेजर ने मास्टर की से दरवाजा खोल देखा. वहां अमित डेड बॉडी कमरे में फांसी के फंदे पर झूल रही थी.
परिजनों ने किया चक्का जाम
Cricket Betting Case: घटना के बाद परिजनों को मिली, तो उन्होंने उसके शव को शहर के मीनाक्षी चौक पर रख चक्काजाम कर दिया. वे मांग करने लगे कि जो सुसाइड नोट में अमित ने लिखा है, उन पर पुलिस कार्रवाई करे. करीब आधा घंटे तक शव को चौराहे पर रख परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस के आला अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन शव ले कर गए. बरहाल, सुसाइड नोट की जांच में पुलिस जुट गई है.
बसपा के प्रत्याशी ने लगाए AAP पर आरोप | केजरीवाल खेल रहे विक्टिम कार्ड
पुलिस ने किया शव को बरामद
Cricket Betting Case: होटल मैनेजर ने अमित का शव फांसी के फंदे से लटका देख घटना की जानकारी देहात थाना को दी. पुलिस ने होटल के रूम से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
मौके से मिला सुसाइड नोट
Cricket Betting Case: पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें शहर के करीब एक दर्जन हाई प्रोफाइल लोगों के नाम लिखे हैं. आत्महत्या की वजह अमित ने इन्हीं लोगों को बताया है. अमित ने अपने सुसाइड नोट में क्रिकेट सट्टा के पैसे देने का दबाव बनाने का जिक्र करते हुए लिखा है कि उसकी मौत के जबाबदार ये लोग हैं.
