CPL Match Highlights: दुनिया भर में कई क्रिकेट लीग होती है। उनमे से एक है कैरेबियन प्रीमियर लीग। इस लीग में, जहां 1 सितंबर की शाम सेंट किट्स का मुकाबला सेंट लुसिया की टीम से हुआ। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट किट्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन बना दिए। इसके जवाब में 202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लुसिया ने 4 विकेट पर सिर्फ 24 रन पर गंवाने के बाद भी मैच को अपने नाम करने में कामयाब रही।
Contents
लुईस-मायर्स की साझेदारी
सेंट किंट्स ने अपने ओपनर एविन लुईस के शानदार शतक और काइल मायर्स की 92 रन की आतिशी पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 199 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई। उनकी इस पार्टनरशिप के साथ लुईस और मायर्स ने क्रिस गेल और ब्रूक्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पहले सेंट किट्स के लिए दूसरे विकेट के लिए 103 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की थी।
CPL Match Highlights: सेंट लुसिया फसी थी मुश्किल में
सेंट किंट्स की पारी खत्म हुई तो सेंट लुसिया के सामने 202 रन का लक्ष्य था। ये लक्ष्य आसान उतना आसान नहीं लग रहा था। मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब इसका पीछा करते हुए सेंट लुसिया किंग्स ने अपने 4 विकेट 3.5 ओवर में महज 24 रन पर गंवा दिए।इसके बावजूद भी लक्ष्य अभी भी 178 रन दूर था। ऐसे में बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट रहे और दूसरे श्रीलंका के भानुका राजपक्षे ने मैच का रुख बदल दिया।
Read More- ट्रैक्टर ट्राली पलटने से फतेहपुर गांव के पास दर्दनाक हादसा, चार की मौत
CPL Match Highlights:मैच में आया ट्विस्ट
सेंट लुसिया के 4 विकेट जल्द गिराकर सेंट किट्स जिस मैच में अपनी जीत लगभग पक्की समझ ली थी। लेकिन उन्हें क्या पता था की आगे उनके साथ क्या होने वाला है। 5वें विकेट के लिए तबाही मचाकर वही ट्विस्ट सिफर्ट और भानुका ने क्रिएट किया। सेंट लुसिया के लिए दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 103 रन जोड़ डाले और इस विकेट के लिए पिछले सर्वाधिक 84 रन के रिकॉर्ड को तोड़ डाला। बतादें ये रिकॉर्ड डुप्लेसी और अल्जारी जोसेफ के नाम था।
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
दोनों ने दिखाया दम
इस मैच में टिम सिफर्ट 27 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए. 237.03 की स्ट्राइक रेट से खेली उनकी पारी में 6 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। सिफर्ट के आउट होने के बाद भी भानुका क्रीज में टिके रहे और मैच को खत्म कर के नाबाद लौटे। उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों पर 68 रन बनाए। जिसमें उनके नाम 4 छक्के और 6 चौके शामिल रहे।